Top Green Energy Stocks in India 2024 | ग्रीन एनर्जी स्टॉक्स 2024 निवेश करने के लिए बेस्ट रहेंगे
Top Green Energy Stocks in India 2024 : दोस्तों Renewable एनर्जी एक ऐसा सेक्टर जिसका फ्यूचर बहुत ही ज्यादा ब्राइट है, और इंडियन गवर्नमेंट इस सेक्टर को बहुत ही ज्यादा सपोर्ट और फोकस कर रही है ।
जिसके चलते इस सेक्टर से जुड़ी ग्रोइंग कंपनी आने वाले चार-पांच सालों में मल्टीबैगर रिटर्न प्रोवाइड करके दे सकती है, और Renewable एनर्जी कैपेसिटी में इंडिया वन ऑफ़ द फास्टेस्ट कंट्री में से एक है, और मार्च 2018 में Renewable एनर्जी कैपेसिटी 115.94 गीगावॉट की थी जो कि मार्च 2023 में Increase होकर 172 गीगावॉट हो गई है, और 2030 तक इंडिया का रिन्यूएबल एनर्जी का एम 500 गीगा वाट का है जो की काफी अच्छा है ।
और दोस्तों इसके भी डिफरेंट टाइप्स ऑफ सोशल है, जैसे कि विंड एनर्जी, सोलर एनर्जी, हाइड्रोइलेक्ट्रिक बायोमास, हाइड्रोजन etc., और यह क्लाइमेट के लिए भी काफी अच्छा है ।
जिससे एयर पॉल्यूशन भी ना के बराबर होता है, और काफी सारे बड़े-बड़े स्मार्ट इन्वेस्टर ने इस सेक्टर से रिलेटेड ग्रोइंग कंपनी में ऑलरेडी इन्वेस्ट करके काफी ज्यादा रिटर्न बनाए हैं, क्योंकि लास्ट इंस्टीट्यूशंस और फंड मैनेजर्स को इन कंपनी के बारे में काफी डेप्थ में जानकारी होती है । और सही टाइम पर वह लोग ग्रोइंग स्टॉक में इन्वेस्ट कर देते हैं, और दोस्तों अभी भी Renewable एनर्जी का सेक्टर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) की कंपनी और स्पेस इंडस्ट्री से जुड़ी बढ़िया कंपनी आने वाले सालों में बहुत ही अच्छा परफॉर्म कर सकती है, इसी कारण इन सब सेक्टर से रिलेटेड टॉप क्वालिटी कंपनी आपके पोर्टफोलियो का हिस्सा होना ही चाहिए,
और दोस्तों मैं उन्हें कंपनी को कवर करने वाला हूं जिनका मैनेजमेंट मुझे स्ट्रांग लगता है जिनमें प्रमोटर होल्डिंग भी अच्छी है और मैक्सिमम कंपनी के ऊपर debt न के बराबर है, उसके साथ में प्रॉफिट ग्रोथ शेयर ग्रंथ और भी पैरामीटर काफी पॉजिटिव देखने को मिलेंगे । और कोई भी स्टॉक कितना भी अच्छा क्यों ना हो उसमें कभी भी अपने ऑल टाइम हाई पर इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए, अगर हाई पर इन्वेस्ट करना भी है तो बहुत ही कम चार-पांच हजार तक हम इन्वेस्ट कर सकते हैं । क्योंकि अगर स्टॉक में भारी गिरावट हुई तो उसमें हम और पैसा लगाकर एवरेज कर सके ।
MTAR Technologies Ltd.
MTAR Technologies Ltd. बहुत ही Strong कंपनी है जो एनर्जी सेक्टर के लिए स्पेयर पार्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है, जैसे की हॉट बॉक्स, पावर यूनिट्स etc., उसके अलावा भी यह कंपनी स्पेस एयरोस्पेस डिफेंस इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाले इक्विपमेंट बनती है, स्टॉक का प्राइस अभी 2229.00 पर ट्रेड कर रहा है, इसमें नीचे की लेवल पर बहुत अच्छी अपॉर्चुनिटी थी इन्वेस्ट करने की और मैं इसे कर भी किया था जिसने इसमें नीचे इन्वेस्ट किया होगा उन्हें तो शो टाइम में ही काफी अच्छे स्टेटस मिले होंगे,
जिस किसी ने स्टॉक को चार-पांच साल या उससे भी ज्यादा टाइम के लिए लिया हुआ है ।
तो वह लोग को इस Hold ही करना चाहिए , Short Term के लिए इन्वेस्ट किया है उनके लिए तो इसमें प्रॉफिट बुक करने का अच्छा मौका है, और 2920 का न्यू 52 वीक हाई (52 Week High) बनाने के बाद में स्टॉक में हमें प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली है, और 2500 की लेवल पर इसका अगला सपोर्ट बनता है ,
अगर यह लेवल पर स्टॉक मिले तो फिर थोड़ी क्वांटिटी इसकी ऐड कर सकते हैं ।
दोस्तों यह कंपनी बहुत ही ज्यादा Experienced है जिसका मैनेजमेंट भी टॉप नोच है लिस्ट में भी इसे कम टाइम हुआ है। जो बहुत ही शानदार स्टेटस अपने शेअर होल्डर्स को प्रोवाइड करके दे सकती है,
बाकी 66.37 के P/E पर यह काम कर रहा है जो की 2 साल पहले जब यह स्टॉक लिस्ट हुआ था तब इसका पी 82 पर था और 135 के लेवल तक चला गया था, तो वहां से तो पी रेशों अभी भी काफी कम है बाकी debt इनके ऊपर बहुत ही मामले से है, और रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड भी 22% का है तो स्टॉक को आप ध्यान में रख सकते हो ……
Taylormade Renewables Ltd
Taylormade Renewables Ltd यह बहुत ही फास्ट ग्रोइंग कंपनी है जो 2010 में इस्टैबलिश्ड हुई थी ।
यह कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी के लिए सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है जो कि सोलर पैराबोलिक कंसंट्रेटिंग सिस्टम की मैन्युफैक्चरिंग करती है, जिसका सोलर स्पेस हिटिंग, सोलर ड्राइंग, सोलर वेस्ट वाटर इवेपरेशन और भी वेरियस रिसोर्सेज के लिए इस्तेमाल होता है । यह स्टॉक साल 2018 में ही मार्केट में लिस्ट हुआ था और 100% के बढ़िया रिटर्न स्टॉक ने दिए हैं, लेकिन अगर 1 साल के रिटर्न देखें तो स्टॉक में 2900% के बहुत ही शानदार लेटेस्ट बनाकर दिए हैं, लेकिन दोस्तों यह स्टॉक लोड में ही available है और लोड वाली कंपनी ज्यादातर बेस्ट क्वालिटी की होती है, और रिटर्न भी जबरदस्त बनाकर देती है ।
For Example ; नॉलेज मरीन का स्टॉक लोड में available है Affordable, Robotic एंड Automation Systango टेक्नोलॉजी और भी कुछ बढ़िया कंपनी लोड के साथ है, और इन स्टॉक में शॉर्ट टाइम में ही काफी जबरदस्त Returns बनाकर दिए हैं, और इन कंपनी का आगे चलकर लोड ब्रेक होने के चांसेस भी होते हैं, तो आप ऐसे स्टॉक को अपनी वॉच लिस्ट में रखकर ट्रैक कर सकते हो, इसका मार्केटकैप 895 करोड़ का है पी रेशों 86.61 का है, जो की हाई वैल्यूएशन पर जा चुका है और रिटर्न कैपिटल एंप्लॉयड एवरेज है और debt इनके नेगलिजिबल है बाकी प्रमोटर्स का इसमें 65.5% का बढ़िया है ।
Waree Renewable Technologies Ltd
Waree Renewable Technologies Ltd यह भी एक ग्रोइंग कंपनी है यह रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सेस के थ्रू पावर जेनरेशन का काम करती है । जो ईयर 1999 में स्थापन हुई थी और इस कंपनी के पास में इंडिया का लार्जेस्ट सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी है । 12 गीगावॉट इन गुजरात अभी इसका प्राइस 1360 पर ट्रेड कर रहा है, जिसने पिछले 5 साल में 7301% के मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं, अभी जरूरी नहीं कि यह स्टॉक अगले 5 सालों में भी इतने ही रिटर्न बनाकर देगा अगर इसने इसके आगे भी रिटर्न दे दिए तो भी काफी बेटर है, और इस कंपनी से हम ज्यादा रिटर्न Expect कर सकते हैं , क्योंकि कंपनी का बिजनेस बहुत ही ज्यादा ग्रोइंग है अभी स्टॉक अपने हाई से 12% डाउन है, तो इसमें बहुत ही काम वेटेज देने के बारे में सोचना चाहिए हमेशा कुछ अमाउंट हमें एवरेज करने के लिए अपने पास सेव करके रखना चाहिए ।
इसका मार्केट कैप 283 करोड़ का है जो की काफी ज्यादा होने का पोटेंशियल रखता है रिटन ऑन कैपिटल एंप्लॉय होल्डिंग्स है, और अगर कंपनी के कागर में लेटेस्ट देखें तो अनबीलिबेबल रिटर्न स्टॉक ने प्रोवाइड किए हैं तो स्टॉक के ऊपर आप नजर रख सकते हो ।
Inox Green Energy Services Ltd
Inox Green Energy Services Ltd यह कंपनी 2012 से बिजनेस कर रही है, जो वन ऑफ़ द बिगेस्ट विंड पावर ऑपरेशन एंड मेंटिनेस सर्विस प्रोवाइडर है इंडिया की, इसका मार्केट कैप 2023 करोड़ का है जिसका रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड बहुत ही काम 0.79% का है , और रिटर्न इक्विटी नेगेटिव में है और थोड़े बहुत debt इनके ऊपर हमें देखने को मिलते हैं, इस कंपनी के Ratios इसलिए कम दिख रहे हैं क्योंकि कुछ टाइम पहले कंपनी लॉस में चल रही थी, प्रॉफिट इनके नेगेटिव 32 करोड़ के थे फिर कंपनी अपना लॉस काम करती रही और दिसंबर 2022 में 4.70 करोड़ के प्रॉफिट कंपनी के हुए थे । फिर इन्हें मामूली सा लॉस हुआ था और Recently 2.96 करोड़ का प्रॉफिट कंपनी का हुआ था और ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन भी इनका 8.60 परसेंट से इंक्रीज होकर 4.77% तक कंपनी ने कर लिया है । जिससे पता लगता है कि कंपनी का मैनेजमेंट बहुत ही सॉलिड कम कर रहा है बिजनेस की ग्रोथ के लिए , अगर ऐसे ही कंपनी धीरे-धीरे अपने प्रॉफिट को Increase करती रही तो फिर काफी बड़े रिटर्न यह दे सकती है, और स्टॉक ने अभी परफॉर्म करना स्टार्ट भी किया है जो कि पिछले 6 महीना में स्टॉक ने 59% की बढ़िया रिटर्न दिए हैं । इसको लिस्ट हुए 1 साल से भी कम टाइम हुआ है तो इसमें अभी पोटेंशियल है अच्छे रिटर्न देने की लेकिन यह छोटी कंपनी है तो काम बेटे से इसमें देना चाहिए अपनी पूरी कैपिटल का 3 से 4% का एलोकेशन इसमें आप दे सकते हैं ।
Insolation Energy Ltd
Insolation energy Ltd यह भी काफी सॉलिड कंपनी है जो साल 2015 से बिजनेस कर रही है ,
यह कंपनी सोलर पैनल की मैन्युफैक्चरिंग करती है और इसमें मिस्टर मनीष गुप्ता एंड मिस्टर विकास जैन जी का मैनेजमेंट है, जिन्हें 20 साल से भी ज्यादा का एक्सपीरियंस है इन इंडिपेंडेंस सोलर पावर प्रोड्यूसर में, इस कंपनी का मार्केट कैप 1280 करोड़ का है PE Ratio 54 का है, जो इंडस्ट्री PE से ज्यादा है । रिटर्न कैपिटल एंप्लॉयड रिटर्न ओं इक्विटी दोनों ही काफी अच्छा 30% से ज्यादा है और प्रमोटर्स की इसमें 69.9% की डीसेंट होल्डिंग्स है, और डेट तो इक्विटी कंपनी का 1.28 का है जो की 67.9 करोड़ के debt इनके ऊपर है क्योंकि कंपनी अपना बिजनेस काफी हद तक Expand कर रही है, मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी इंक्रीज कर रही है इसके चलते कुछ debt कंपनी ने लिए हुए हैं । बाकी मार्च 2022 में इनके प्रॉफिट 7 करोड़ के थे जो कि उन्होंने इंक्रीज करके 11 करोड़ के कर दिए थे और एक साल ही हुआ है इस लिस्ट हुए । और 322% के बेहतरीन स्टेटस स्टॉक ने बनाकर दिए हैं लेकिन दोस्तों यह स्टॉक भी लोड में available है जिसकी मिनिमम 1000 क्वांटिटीहम ले सकते हैं । जिसके पास में बहुत ही ज्यादा कैपिटल है जिनके लिए चार-पांच लाख 20 हजार के बराबर है वह लोग ऐसे स्टॉक के बारे में सोच सकते हैं नहीं तो लोड ब्रेक होने का हमें वेट करना चाहिए ।
Tata Power Company Ltd
Tata power Company Ltd यह एक शानदार कंपनी है जो रिन्यूएबल एनर्जी इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशंस और भी सेगमेंट में काम करती है । यह स्टॉक आने वाले चार-पांच सालों में बहुत ही जबरदस्त रिटर्न दे सकता है क्योंकि इस कंपनी के काफी सारे प्रोजेक्ट पर काम चल रहे हैं, प्लस 2025 तक कंपनी का 1 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशंस बनाने का प्लान है । इसका PE Ratio 24.2 का है जो इंडस्ट्री PE से कम है रिटन ऑन कैपिटल एंप्लॉयड एवरेज 12.4% का है, दोस्तों पिछले एक डेढ़ साल से इस कंपनी के नेट प्रॉफिट में हमें बहुत ही तगड़ा जंप देखने को मिला है उसके चलते स्टॉक ने भी अच्छा परफॉर्म किया है, और FIIs ने लास्ट क्वार्टर के कंपैरिजन में इसमें अपना कुछ ट्रैक इंक्रीज भी किया है और प्रमोटर्स की इसमें 46.86% की नार्मल होल्डिंग है, दोस्तों अभी इसका प्राइस 258 पर चल रहा है । जिसमें रिसेंटली 276 का अपना न्यू 52 वीक हाई बनाया था और ऊपर के लेवल से इसमें कुछ प्रॉफिट बुकिंग भी हुई थी अभी स्टॉक थोड़ा और नीचे मिलना चाहिए तब इसमें अपॉर्चुनिटी बनेगी, जो स्टॉक के पुराने इन्वेस्टर है उनको तो इसमें लॉन्ग टर्म के लिए बने रहना चाहिए ।
Adani Green Energy Ltd
Adani Green Energy Ltd लार्जेस्ट रिन्यूएबल कंपनी है जिसकी Presence इंडिया के 12 स्टेटस में है, और इस कंपनी के भी काफी मेजर प्रोजेक्ट्स के ऊपर काम चल रहे हैं। उसके चलते कंपनी ने काफी ज्यादा debt भी लिया हुआ है और High debt के चलते बहुत से लोग अदानी कंपनी में निवेश करने से डरते हैं । पिछले तीन-चार सालों से इन कंपनी के बारे में नेगेटिव चीज सुनते आ रहा हूं लेकिन फिर भी पिछले तीन-चार सालों में अदानी ग्रुप के स्टॉक में बहुत ही सॉलिड रिटर्न दिए हैं ।
अभी यह स्टॉक 65% तक टूट चुका है अपने हाई लेवल से तो भी इसमें 5 साल में इतनी ज्यादा रिटर्न दिख रहे हैं । अगर गिरावट से पहले का डाटा देखें तो लगभग 3.7 इयर्स में स्टॉक में 5700 परसेंट के मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं । तो दोस्तों इस तरह के स्टॉक में हम अपनी कैपिटल का तीन-चार परसेंट का लिमिटेड वेज दे सकते हैं , कॉरपोरेट गवर्नेंस भी इनका अच्छा है और FIIs ने रिसेंटली इसमें अपनी होल्डिंग भी इंक्रीज की थी तो स्टॉक के ऊपर आप फोकस कर सकते हो ।
Zodiac Energy Ltd
Zodiac Energy Ltd एक फास्ट ग्रोइंग कंपनी है जो सोलर रूफटॉप इंस्टॉलेशन, सोलर ग्राउंड माउंटेड सॉल्यूशन, सोलर थर्मल सोलर वाटर हीटर सॉल्यूशन और भी एनर्जी सॉल्यूशंस यह कंपनी ऑफर करती है, स्टॉक की लिस्टिंग साल 2021 में ही हुई थी और अब तक स्टॉक ने 253% के बढ़िया रिटर्न दिए हैं दोस्तों जब यह स्टॉक न्यूली लिस्ट हुआ था तब केवल 40 दिनों में ही स्टॉक ने 300% तक रिटर्न बना कर दिए थे,
और उसके बाद में इसमें एक बड़ी प्रॉफिट बुकिंग भी आई थी जो कि यह स्टॉक 55% तक टूट गया था, अभी इसका प्राइस 148 पर चल रहा है, जो अपने ऑल टाइम हाई से 14% तक डाउन है और अपने एक सपोर्ट के पास ही ट्रेड कर रहा है, तो इसमें भी बहुत ही कम अमाउंट इन्वेस्ट करना चाहिए । क्योंकि यह एक माइक्रो कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप केवल 217 करोड़ का है तो इसमें हाई रिस्क रहने वाली है साथ में रिवॉर्ड भी बड़े मिल सकते हैं, लेकिन बड़े रिवॉर्ड के लिए बड़ी गिरावट को भी आपके फेस करने को आना चाहिए तो ही आप इस तरह की छोटी कंपनी में निवेश करने के बारे में सोचें बाकी 42 के PE पर यह available है जो इंडस्ट्री PE से ज्यादा है रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड 11% का है और 45.9 करोड़ के थोड़े debt के ऊपर देखने को मिलेंगे, बाकी प्रमोटर्स की इसमें 72.9% की अच्छी होल्डिंग्स है ।
Top Green Energy Stocks in India 2024 | ग्रीन एनर्जी स्टॉक्स 2024 निवेश करने के लिए , मेरे हिसाब से अच्छे स्टॉक्स थे ।
Read More : Best Dividend Stocks In India
महत्त्वपूर्ण : म्युच्युअल फंड और शेयर बाजार निवेश जोखिमों पर आधारीत है । शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें । किसी भी वित्तीय हानी के लिए Stockstak.com उत्तरदायी नहीं होगा ।
https://www.youtube.com/watch?v=qwG1zimprEQ
Query :
Top Green Energy Stocks in India 2024
Your blog is a constant source of wisdom and positivity Thank you for being a ray of light in a sometimes dark world