इस आर्टिकल में हम बात करेंगे E-20 के बारे में , गवर्नमेंट के उसे प्रोग्राम का नाम है जिसके तहत सरकार ने 2025 तक 20% एथेनॉल वाला ही पेट्रोल बेचने का लक्ष्य रखा है । एथेनॉल क्या है ? (What ie Ethanol ?) एथेनॉल मोलासेस से बनाया जाता है । मोलासेस गन्ने का बाय प्रोडक्ट है चीनी बनाने के प्रक्रिया में यह एक बायप्रोडक्ट (Byproduct) होता है ।
फिलहाल इसका ज्यादा इस्तेमाल फार्मा, फूड एंड बेवरेज, ऑटो और कॉस्मेटिक उद्योग में होता है, इसके अलावा एथेनॉल को पेट्रोल में भी मिलाया या blend किया जाता है ।
एथेनॉल में इन्वेस्टमेंट क्यो करे ? (Why Invest in Ethanol ?) एथेनॉल भारत अपनी टोटल जरूर का 84% ऑयल इंपोर्ट करता है , इंपोर्ट में अच्छी खासी फॉरेन करंसी खर्च होती है, SIAM के अध्यक्ष के हिसाब से E-20 या 20% एथेनॉल मिला हुआ पेट्रोल इस्तेमाल करने से सरकार को हर साल 30000 करोड़ रूपीस तक की फॉरेन करेंसी की बचत हो सकती है, अगर इंपोर्ट कास्ट कम होगी तो सरकार कम कीमतों पर पेट्रोल बेच पाएगी ।
इसके अलावा एथेनॉल Blended पेट्रोल एनवायरमेंट फ्रेंडली माना जाता है, यानी इसके इस्तेमाल से सरकार को देश के कार्बन फुटप्रिंट्स काम करने में भी मदद मिलेगी , E-20 का टारगेट हासिल करने के लिए देश की एथेनॉल कैपेसिटी को करंट 1244 करोड़ लीटर से 2025 में 1700 करोड़ लीटर करने की जरूरत है । और यही कारण है कि एथेनॉल स्टॉक को आज हिडन गोल्ड माइन माना जा रहा है । मिनिस्ट्री ऑफ़ पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस की रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में इंडिया की एथेनॉल इंडस्ट्री की वैल्यूएशन 9000 करोड़ थी और यह 2025 तक 50000 करोड़ तक पहुंच सकती है ।
Top 5 Ethanol Stocks with High Potential in 2024
01: Dalmia Bharat Sugar Industries
02: Bajaj Hindusthan Sugar
03: Balrampur Chini Mills Limited
04: Triveni Engineering & Industries Ltd
05: The Ugar Sugar Works Ltd
Top 5 Ethanol Stocks with High Potential :
01: Dalmia Bharat Sugar Industries
Dalmia Bharat Sugar Industries इस कंपनी की में प्रोडक्ट लिस्ट में एथेनॉल शामिल है, और यह अपने हर एक डिस्टलरी में एथेनॉल बनती साथ ही यह इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पैट्रोलियम को भी एथेनॉल बेचती है ।
कंपनी का मार्केट कैप (Market Cap) करीब 3550 करोड़ रुपये का है ।
स्टॉक का 52 Week High 490.05 रू. और 52 Week Low 310.50 रु. है ।
TTM EPS 36.54 और P/E Ratio 11.99 का है, ROE 9.24% और डिविडेंड यील्ड (Dividend Yeild) 0.91% है ।
Returns on Share Price तीन साल में करीब 235% का दिया है , और 5 साल में करीब 330% है । तो क्यों हम दालमिया भारत शुगर अँड इंडस्ट्रीज चुने ? (Why Dalmia Bharat Sugar and Industries ?)
यह कंपनी चार तरीके के एथेनॉल बनती है और साथ ही यह सितंबर 2024 तक डिस्टलरी की रोजाना की क्षमता को 710 KLD से बढ़ाकर 1100 KLD तक पहुंचने वाली है, और यह डिस्टलरी सेगमेंट FY25 में कंपनी के रेवेन्यू में 45% का योगदान दे सकती है।
02: Bajaj Hindusthan Sugar
Bajaj Hindusthan Sugar के कुल 14 शुगर प्लांट है ,
साथ यह कंपनी इंडिया की बड़ी एथेनॉल कंपनी में से एक है कंपनी का मार्केट कैप करीब 4155 करोड़ रू. का है ।
कंपनी का मार्केट कैप (Market Cap) करीब 4155 करोड़ रुपये का है ।
स्टॉक का 52 Week High 35.80 रूपीस और 52 Week Low 10.57 है ।
इसका TTM EPS -0.98 है और P/E Ratio -33.23 का है ।
Returns on Share Price तीन साल में करीब 615% और 5 साल में करीब 214% है ।
तो क्यों हम बजाज हिंदुस्तान शुगर चुने ? (Why Bajaj Hindusthan Sugar ?)
मार्च 2023 में कंपनी ने 800 करोड़ में Phenil Sugar औरBajaj Power Ventures pvt. भी खरीद लिया था,
हाल ही में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने एक इंसॉल्वेंसी प्रोसीडिंग्स जो की एसबीआई ने इनीशिएट की थी अगेंस्ट बजाज हिंदुस्तान को डिसमिस कर दिया है । इस केस की वजह से बजाज हिंदुस्तान ने अपने प्रोजेक्ट होल्ड पर रखे थे, लेकिन आप वह अपना फोकस फिर से एक्सपेंशन और ग्रोथ प्लान्स पर कर रहे हैं ।
03: Balrampur Chini Mills Limited
Balrampur Chini Mills Limited इंडिया की दूसरी बड़ी शुगर कंपनी है, और इसकी शुरुआत 1975 में हुई थी । अब यह एक एनर्जी कंपनी भी बन चुकी है और इसलिए शुरुआत में चार डिस्टलरीज लगाई थी,
जिनकी रोजाना की एथेनॉल बनाने की क्षमता 560 किलो लिटर्स तक की थी और फिर इस कंपनी ने कई, और डिस्टिलिटीज भी शुरू की है और 2023 में इसकी रोजाना की क्षमता 1050 किलो लीटर तक पहुंच गई ।
कंपनी का मार्केट कैप करीब 9193 करोड़ रूपीस का है ।
स्टॉक का 52 Week High 461.95 रूपीस और 52 Week Low 349.50 रुपीस है ।
इसका TTM EPS 26.79 रुपीस है और P/E Ratio 16.83 का है ।
ROE 9.81% और डिविडेंड यील्ड (Dividend Yeild) 0.55% है ।
Returns on Share Price 3 साल में करीब 197% और 5 साल में करीब 326% का दिया है ।
तो क्यों बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड चुने ? (Why Balrampur Chini Mills Limited ?)
बलरामपुर चीनी मिल्स कंपनी लिमिटेड रेवेन्यू मे 20% वर्ष प्रति वर्ष इंक्रीज एक्सपेक्ट कर रही है FY24 तुलना मे रुपीस 4665.86 करोड़ , कंपनी अपनी एथेनॉल बनाने की क्षमता को तेजी से बढ़ा रही है और FY24 में यह 35 करोड़ लिटर्स तक पहुंच सकती है, इसीलिए यह कंपनी अपने एथेनॉल बिजनेस से बहुत ज्यादा प्रॉफिट कम सकती है ।
04: Triveni Engineering & Industries Ltd
Triveni Engineering & Industries Ltd की शुरुआत 1932 में हुई थी और यह कंपनी शुगर और एथेनॉल के साथ पावर ट्रांसमिशन और वाटर मैनेजमेंट के काम में भी है । कंपनी ने 2006 में एथेनॉल बनाने की शुरुआत करी थी, और तब इसकी हर रोज की कैपेसिटी 660 किलो लीटर तक की थी, और अब यह कंपनी इस क्षमता को 110 किलो लिटर्स तक पहुंचाने की तैयारी कर रही है जिसमें यह 460 करोड़ रूपीस भी लगने वाली है ।
कंपनी का मार्केट कैप करीब 8069 करोड़ रूपीस का है ।
स्टॉक का 52 Week High 417 रुपीस और 52 Week Low 250.10 है ।
इसका TTM EPS 19.84 रुपीस है और P/E Ratio 18.59 ।
ROE 67.22% और डिविडेंड यील्ड (Dividend Yeild) 0.88% है ।
Returns on Share Price तीन साल में करीब 34% और 5 साल में तकरीबन 455% है ।
तो क्यों त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज ? (Why Triveni Engineering & Industries Ltd ?)
Triveni Engineering & Industries Ltd अपनी एथेनॉल कैपेसिटी बढ़ाने पर फोकस कर रही है, FY23-24 में कंपनी को लगता है कि उनकी एथेनॉल प्रोडक्शन कैपेसिटी 21 करोड़ लीटर्स तक पहुंच जाएं, आगे की फिजिकल लेयर FY25 में त्रिवेणी का लक्ष्य है कि उनकी एथेनॉल कैपेसिटी को और भी बड़ाया जाए ,तकरीबन 310 करोड लिटर्स तक ।
05: The Ugar Sugar Works Ltd
The Ugar Sugar Works Ltd ने एथेनॉल बनाने की शुरुआत 2003 में करी थी और आज ये कंपनी हर रोज 800 किलो लिटर्स एथेनॉल बनाने की क्षमता रखती है ।
कंपनी का मार्केट कैप करें 1004 करोड़ रूपीस का है ।
स्टॉक का 52 Week High 135.65 रूपीस और 52 Week Low 76.75 रुपीस है ।
इसका TTM EPS6.08 का है और P/E Ratio 14.70 ।
ROE 46.66% और डिविडेंड यील्ड (Dividend Yeild) 0.56% है ।
Returns on Share Price तीन साल में करीब 564% और 5 साल में तकरीबन 572% है ।
तो क्यों उगार शुगर वर्क्स ? (Why The Ugar Sugar Works Ltd ?)
इस कंपनी के पास काफी अच्छी फर्मेंटेशन टेक्नोलॉजी है इस कंपनी के पास दो डिस्टलरीज है जिनकी रोजाना की क्षमता 75000 लिटर्स की है, जिसमें से पांच डिस्टलरीज पूरी तरह से फर्मेंटेशन टेक्नोलॉजी पर चलती है । इस प्लांट का पूरा मटेरियल कॉपर से बनाहुआ है, जो स्पिरिट की क्वालिटी को बहुत अच्छा कर देता है । इसीलिए यह कंपनी भी टेक्नोलॉजी की मदद से आगे बढ़ रही है और आपको काफी अच्छे रिटर्न दे सकती है ।
मने बताए गए पांचों स्टॉक को तीन और पांच साल के रिटर्न के आधार पर चुना है । एक जरूरी बात और एथेनॉल का प्रोडक्शन आमतौर पर शुगर कंपनी ही कर रही है, इसीलिए एथेनॉल इंडस्ट्री इन्हीं कंपनी पर निर्भर रहती है । इसीलिए हमेशा एथेनॉल स्टॉक में निवेश करने से पहले कंपनी के पूरे बिजनेस की एनालिसिस जरूर कर लें । बाकी सभी स्टॉक की तरह ही यह स्टॉक भी गिरते और चढ़ने तो रहते हैं इसीलिए इन्वेस्टमेंट अपनी Risk Appetite और Life Goals को ध्यान में रखकर ही करें ।
Read More : Best Dividend Stocks In India
Top Green Energy Stocks in India 2024
महत्त्वपूर्ण : म्युच्युअल फंड और शेयर बाजार निवेश जोखिमों पर आधारीत है । शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें । किसी भी वित्तीय हानी के लिए Stockstak.com उत्तरदायी नहीं होगा ।
Query :
Top 5 Ethanol Stocks with High Potential
Top 5 of the Best Ethanol Shares
Ethanol Companies in India
Best Top 5 Ethanol Stocks in 2024
Top 5 Ethanol Stocks with High Potential | Top 5 of the Best Ethanol Shares | Ethanol Companies in India
1 thought on “Top 5 Ethanol Stocks with High Potential | Top 5 of the Best Ethanol Shares | Ethanol Companies in India”