What is Sensex and Nifty ? | जानिए Stock Market का हाल कैसे पता करे 2 मिनट में | Stock Market in Hindi

What is Sensex and Nifty ? | जानिए Stock Market का हाल कैसे पता करे | Stock Market in Hindi

इंडिया में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE (Bombay Stock Exchange) और National Stock Exchange यानी NSE यह दो मुख्य स्टॉक एक्सचेंज है । स्टॉक एक्सचेंज एक मार्केट होता है जहां पर शेयर्स खरीदने वाले और शेयर्स बेचने वालों के बीच शेयर्स का लेनदेन होता है ।

निफ्टी और सेंसेक्स दोनों भी Indices है सेंसेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का में इंडेक्स यानी मुख्य निर्देशक है वहीं निफ्टी (Nifty) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का मुख्य निर्देशक है । बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 5000 से भी ज्यादा कंपनीज लिस्टेड है, और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 1600 से ज्यादा कंपनीज लिस्टेड है और मार्केट का और मार्केट का हाल जानने के लिए इन सारी कंपनी को ट्रैक करना नामुमकिन है ।
इसीलिए इंडेक्स बनाए गए इंडिया में स्टॉक मार्केट का हाल जानने के लिए आपको सारे कंपनी के स्टॉक को ट्रैक करने की कोई जरूरत नहीं है, बस निफ्टी और सेंसेक्स देखकर आप पता कर सकते हो कि आज मार्केट अप है या डाउन । जब सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी अप होते हैं यानी ग्रीन कलर या हरे निशान में होते हैं तब हम कहते हैं कि स्टॉक मार्केट अप हैं, जब सेंसेक्स और निफ्टी डाउन होते हैं यानी रेड कलर या लाल निशान में होते हैं तब हम कहते हैं कि स्टॉक मार्केट डाउन है ।

What is Sensex and Nifty ?

जैसे कि मैं पहले भी कहा था जैसे ब्लू रिपोर्ट्स पेशेंट के सेहत की जानकारी देते हैं ,इस तरह निफ्टी और सेंसेक्स इंडियन स्टॉक मार्केट की सेहत बताते हैं । अगर निफ्टी और सेंसेक्स (Sensex) आज ग्रीन निशान में है तो इसका मतलब है की नियुक्ति और सेंसेक्स अपनी कल की या पिछले ट्रेडिंग दे की क्लोजिंग वैल्यू से आज ऊपर है , या नहीं कल या पिछले ट्रेडिंग डे पर निफ्टी और सेंसेक्स जहां बंद हुए थे उससे आज ऊपर है ,और अगर निफ्टी और सेंसेक्स आज नल निशान में है, तो इसका मतलब है की नियुक्ति और सेंसेक्स अपनी कल की या पिछले ट्रेडिंग लेकर क्लोजिंग वैल्यू से आज नीचे है, सेंसेक्स के शब्द सेंसिटिव और इंडेक्स इन दो शब्दों को मिलकर बना है ।

Sensex और Nifty का कैसे बने ?

सेंसिटिव (Sensitive) इस शब्द के पहले चार लैटर और इंडेक्स (Index) इस शब्द के आखिरी 2 लेटर्स को मिलाकर सेंसेक्स (Sensex) से शब्द बना है । सेंसेक्स में अलग-अलग सेक्टर की 30 वेल स्टैब्लिश्ड (Well Established) और अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड वाली कंपनी शामिल है । जिसका मतलब है कि सेंसेक्स के मूवमेंट इन 30 कंपनी के शेअर की प्राइस मोमेंट पर निर्भर होती है । वहीं निफ्टी (Nifty) यह शब्द नेशनल (National) और 50 (Fifty) इन दो शब्दों को मिलकर बना है, 50 इसलिए क्योंकि निफ्टी में 50 कंपनी शामिल है ।

निफ्टी में अलग-अलग सेक्टर की 50 बड़ी वेल इस्टैबलिश्ड (Well Established) और अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड वाली कंपनी शामिल है । जिसका मतलब है की निफ्टी के मूवमेंट इन 50 कंपनी के शेर की प्राइस मोमेंट पर डिपेंड होती है, निफ्टी जो कि एनसीसी का मुख्य इंडेक्स है उसे निफ्टी 50 के नाम से भी जाना जाता है ।
सिंपल भाषा में बात करूं तो सेंसेक्स के मोमेंट सेंसेक्स में शामिल 30 स्टॉक्स के परफॉर्मेंस पर डिपेंड होती है , वहीं निफ्टी की मूवमेंट निफ्टी में शामिल 50 स्टॉक की परफॉर्मेंस पर डिपेंड होती है । निफ्टी और सेंसेक्स में अलग-अलग सेक्टर की नमी बड़ी वाली इस्टैबलिश्ड और अपने-अपने सेक्टर की लीडर कंपनी शामिल होती है ,और यह कंपनी लगभग सारे अलग-अलग सेक्टर से चुनी गई होती है । इस तरह निफ्टी और सेंसेक्स में अलग-अलग सेक्टर भी कर हो जाते हैं ,इसीलिए सेंसेक्स और निफ्टी का जो परफॉर्मेंस है वही स्टॉक मार्केट का परफॉर्मेंस समझा जाता है ।

स्टॉक एक्सचेंज के और भी सारे इंडिसेज होते हैं से और बीएसई पर ऑलमोस्ट सारे सेक्टर के अलग-अलग इंडिसेज है ,सेक्टरल इंडिसेज में उसे पार्टिकुलर सेक्टर की वैलिड इस्टैबलिश्ड कंपनी शामिल होती है ।
सो अगर आपको सिर्फ बैंकिंग सेक्टर को ट्रैक करना है यानी बैंकिंग सेक्टर कैसे परफॉर्म कर रहा है यह जानना है ,तो उसके लिए आप बीएससी के बैंक के निक के बैंक निफ़्टी इन इंडिया से इसको देखकर बैंकिंग सेक्टर का हाल जान सकते हो । स्टॉक एक्सचेंज पर स्मॉल कैप (Small Cap) और मिडकैप (Mid Cap) कंपनी के भी सेपरेट इंडिसेज होते हैं , जैसे कि बीएसई स्मॉल कैप (S&P BSE Mid Cap) , बीएसई मिडकैप (S&P BSE Mid Cap) निफ्टी मिडकैप 50 etc,

What is Sensex and Nifty ?

जहां पर आप स्मॉल कैप और मिड कैपका हाल जान सकते हो अगर आपको पता नहीं है कि स्मॉल कैप मिड कैप और लार्ज कैप क्या होता है । जिसमें हमने स्मॉल कैप मिड कैप और लार्ज कैप को बड़ी अच्छी तरह से Explain किया है, निफ्टी सेंसेक्स और बाकी इंडिसेज को बेंचमार्क के तौर पर भी उसे किया जाता है । मतलब आप अपने इन्वेस्टमेंट रिटर्न निफ्टी और सेंसेक्स से कंपेयर करके पता लगा सकते हो कि आपकी इन्वेस्टमेंट ने अच्छे रिटर्न दिए हैं या नहीं ।

For Ex ; निफ्टी ने 2014 में 31.43% रिटर्न दिए थे यानी 2014 में निफ्टी 31.43% से बड़ा था और सेंसेक्स ने 2014 में 29.58% रिटर्न दिया था यानी 2014 में सेंसेक्स 29.58% से बड़ा था सो अगर आपकी इन्वेस्टमेंट ने 2014 में इससे ज्यादा रिटर्न दिए थे, तो आप कह सकते हो कि आपकी इन्वेस्टमेंट ने अच्छे रिटर्न दिए थे, और अगर आपकी इन्वेस्टमेंट ने 2014 में इससे कम रिटर्न दिए थे । तो आप कह सकते हो कि आपकी इन्वेस्टमेंट के रिटर्न अच्छे नहीं थे, Similarly, अगर आपने बैंकिंग स्टॉक में इन्वेस्ट किया है, तो आप BSE के बैंक के या NSE के बैंक निफ़्टी इन इंडिया से को देखकर अपने रिटर्न कंपेयर कर सकते हो । अगर आपने मेडिकल स्टॉक में इन्वेस्ट किया है तो आप अपने रिटर्न मिडकैप इंटरेस्ट से भी Compare कर सकते हो । सेंसेक्स और निफ्टी फ्री फ्लोट मार्केट केपीटलाइजेशन मेथड से कैलकुलेट किए जाते हैं । सेंसेक्स में जो 30 कंपनी शामिल है सेंसेक्स ऑन 30 कंपनी का फ्री प्लॉट मार्केट केपीटलाइजेशन वेटेड एवरेज है ,और निफ्टी में जो 50 कंपनी शामिल है निफ्टी 150 कंपनी का फ्री फ्लोट मार्केट केपीटलाइजेशन वेटेड एवरेज है , निफ्टी और सेंसेक्स के कैलकुलेशन के डिटेल में जाना जरूरी भी नहीं है ।

Read More : Best Dividend Stocks In India  

    Top 5 Ethanol Stocks with High Potential

आपको बस निफ्टी और सेंसेक्स पर ध्यान देना होता है कि वह बढ़ रहे हैं या घट रहे हैंनिफ्टी और या घट रहे हैं निफ्टी और सेंसेक्स कैसे कैलकुलेट करते हैं इसे हम किसी और लेक्चर में कर करेंगे अगर निफ्टी और सेंसेक्स में शामिल कोई स्टॉक लगातार खराब परफॉर्म करता है । तो स्टॉक एक्सचेंज उसे स्टॉक को इंडेक्स से निकालकर उसे किसी और वैलिड टैबलेट और कंसिस्टेंट परफॉर्मिंग स्टॉक से रिप्लेस कर सकते हैं , और यह फैसला स्टॉक एक्सचेंज खुद लेता है जैसे की 2016 में से ने Cairn India , Vedanta और PNB को निफ्टी से निकालकर उनकी जगह पर Aurobindo Pharma, Bharti Infratel और Eicher Motors को निफ्टी में ऐड किया था ।

जिस तरह आप निफ्टी और सेंसेक्स देखकर इंडिया के स्टॉक मार्केट का हाल जान लेते हो , इस तरह फॉरेन कंट्रीज के स्टॉक मार्केट का हाल आप उन कंट्रीज के स्टॉक एक्सचेंज के मुख्य इंडेक्स को देखकर जान सकते हो ।

For Ex ; अगर आपको जापान के स्टॉक मार्केट का हाल जानना है तो अब जापान के स्टॉक एक्सचेंज यानी टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज (Tyoko Stock Exchange) के मुख्य इंडेक्स यानी नीचे को देखकर बड़ी आसानी से जापानी स्टॉक मार्केट का हाल जान सकते हो ।

अगर आप स्टॉक मार्केट सीखना चाहते हो तो प्लीज विजिट और वेबसाइट www.Stockstak.com


महत्त्वपूर्ण : म्युच्युअल फंड और शेयर बाजार निवेश जोखिमों पर आधारीत है । शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें । किसी भी वित्तीय हानी के लिए Stockstak.com उत्तरदायी नहीं होगा ।

What is Sensex and Nifty ? | जानिए Stock Market का हाल कैसे पता करे 2 मिनट में | Stock Market in Hindi

Query : 

What is Sensex and Nifty ?

जानिए Stock Market का हाल कैसे पता करे

sensex और nifty क्या है

Stock Market in Hindi

Hi, my name is Vaijinath Akhade and I live in pune. I'm a blogger, youtuber and long term investor. I have four years of experience in stock marketing, along with that I have some experience in finance also.

1 thought on “What is Sensex and Nifty ? | जानिए Stock Market का हाल कैसे पता करे 2 मिनट में | Stock Market in Hindi”

Leave a comment

error: Content is protected !!
Moto G85 5G : Review After 7 Days Used सबसे सही रिवियू Top 6 High dividend yield stocks in India Top 10 Best Cruise Lines in the Carribbean for this Winter The Best Caves Around the Globe: Top 10 Picks Vibrant Monsoon Festivals in India: Celebrating Culture and Tradition
Moto G85 5G : Review After 7 Days Used सबसे सही रिवियू Top 6 High dividend yield stocks in India Top 10 Best Cruise Lines in the Carribbean for this Winter The Best Caves Around the Globe: Top 10 Picks Vibrant Monsoon Festivals in India: Celebrating Culture and Tradition