Top 15 Nifty Auto Stocks to Gives Best Returns | 2023 में बड़े रिटर्न्स देने वाले निफ्टी ऑटो स्टॉक्स | Stockstak.com

Top 15 Nifty Auto Stocks to Gives Best Returns | 2023 में बड़े रिटर्न्स देने निफ्टी ऑटो स्टॉक्स

नमस्कार दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम 2023 साल के निफ़्टी ऑटो स्टॉक के साल के अंत में कितना रिटर्न दिया है यह जानने वाले हैं ।

तो दोस्तों हर कोई स्टॉक मार्केट में इसलिए निवेश करता है, कि उसे एक साल, दो साल या तीन साल में अच्छे खासे रिटर्न मिल सके ।

और आज हमने इस 2023 के साल के अंत में एक सबसे ग्रोइंग सेक्टर चुना है , और वह निफ़्टी (Nifty) ऑटो इंडस्ट्रीज के स्टॉक है ।

Top 15 Nifty Auto Stocks to Gives Best Returns

टीप : इसमें जितने भी स्टॉक्स के प्राइस वैल्यू दिए हैं वह बदलती रहती है ।

Top 15 Nifty Auto Stocks to Gives Best Returns : तो आज हम निफ़्टी ऑटो स्टॉक के ऐसे 15 स्टॉक देखने वाले हैं, जिन्होंने 1 साल में अच्छे खासे रिटर्न दिए हैं । तो इसमें हम हर एक स्टॉक का थोड़ा सा विवरण करने वाले हैं, जैसे की कंपनी क्या काम करती है ?, कंपनी का मार्केट कैप कितना है ?, ऐसे सभी मुख्य पॉइंट्स हम देखने वाले हैं ।


1) TVS Motor Company Ltd :

TVS Motor Company Limited, यह कंपनी टू व्हीलर (Two Wheeler) यानी कि दो पहिया वाहनों और उसमें लगने वाले सहायक उपकरणों का निर्माण करती है । TVS Motor यह कंपनी वर्तमान टू व्हीलर और थ्री व्हीलर वाहनों की एक सबसे बड़ी श्रृंखला निर्माण करती है ।
◾ मार्केट कैप : 93,476 करोड़
◾ स्टॉक P/E : 64.1
◾ 52W High/ Low : 2,058/968
◾ लाभांश ( Dividend) : 0.25 %
◾ पिछले 1 साल का रिटर्न : 89.35 %


2) TATA Motors Ltd :

TATA Motors Ltd, यह टाटा ग्रुप की सबसे अग्रणी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी है । प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय समूह, टाटा समूह का हिस्सा यह दुनिया को कार्स , ट्रक्स बसों और रक्षा वाहनों का एक विस्तृत और अच्छा सर्विस प्रदान करती है ।
◾ मार्केट कैप : 2,65,539 करोड़
◾ स्टॉक P/E : 16.6
◾ 52W High/ Low : 735/375
◾ लाभांश ( Dividend) : 0.28%
◾ पिछले 1 साल का रिटर्न : 83.72%


3) Bajaj Auto Ltd :

Bajaj Auto Ltd, यह बजाज ग्रुप की प्रमुख कंपनी है, बजाज ऑटो लिमिटेड, Two Wheeler और Three Wheeler वहां निर्माण करने वाली कंपनी है । जो अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया और कई अन्य देशों के 79 देश में अपने उत्पादन का निर्यात करती है ।
◾ मार्केट कैप : ₹ 1,80,303 करोड़
◾ स्टॉक P/E : 26.4
◾ 52W High/ Low : 6,487/3,520
◾ लाभांश ( Dividend) : 2.20%
◾ पिछले 1 साल का रिटर्न : 76.96%


4) Hero Motocorp Ltd :

Hero Motocorp Ltd, बहुत सारे लोगों को यह जो नाम है, वह मुश्किल से याद आता है, हीरो मोटोकॉर्प जिसे हम हीरो होंडा के नाम से भी जानते हैं । इस कंपनी की शुरुआत 1984 में जापान में हुई थी और यह कंपनी भारत के सबसे पहले मोटरसाइकिल निर्माता में से एक है ।
◾ मार्केट कैप : ₹ 78,670 करोड़
◾ स्टॉक P/E : 23.5
◾ 52W High/ Low : 3,949/2,246
◾ लाभांश ( Dividend) : 2.54%
◾ पिछले 1 साल का रिटर्न : 44.29%

यह भी पढे : Nifty 50 Companies List 


5) Sona BLW Precision Forgings Ltd :

यह कंपनी एक भारत आधारित ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी कंपनी है । जो की सभी प्रकार के वहां श्रेणियां में इंजीनियर्ड ऑटोमोटिव सिस्टम और असेंबली, गियर और पारंपरिक और माइक्रो हाइब्रिड मोटर्स, BSG सिस्टम और EV Traction मोटर्स और डिजाइन निर्माण में काम करती है ।
◾ मार्केट कैप : ₹ 33,838 करोड़
◾ स्टॉक P/E : 71.7
◾ 52W High/ Low : 626/397
◾ लाभांश ( Dividend) : 0.49%
◾ पिछले 1 साल का रिटर्न : 36.36%


6) Bharat Forge Ltd :

Bharat Forge Ltd, यह कंपनी ऑटो और उद्योग क्षेत्र के मध्य और मशीनीकृत कंपाउडेंड के निर्माण और बिक्री में काम करती है ।
◾ मार्केट कैप : ₹ 55,687 करोड़
◾ स्टॉक P/E : 85.5
◾ 52W High/ Low : 1,230/744
◾ लाभांश ( Dividend) : 0.58%
◾ पिछले 1 साल का रिटर्न : 29.97%


7) MRF (Madras Rubber Factory) :

मद्रास रबर फैक्ट्री लिमिटेड (MRF) यह कंपनी MRF समूह की मुख्य कंपनी है, और MRF आप सबको पता ही है टायर व्यवसाय और उत्पादन की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है ।
◾ मार्केट कैप : ₹ 50,687 करोड़
◾ स्टॉक P/E : 30.0
◾ 52W High/ Low : 1,21,236/81,380
◾ लाभांश ( Dividend) : 0.15 %
◾ पिछले 1 साल का रिटर्न : 35.55%

Top 15 Nifty Auto Stocks to Gives Best Returns | 2023 में बड़े रिटर्न्स देने निफ्टी ऑटो स्टॉक्स 


महत्त्वपूर्ण : म्युच्युअल फंड और शेयर बाजार निवेश जोखिमों पर आधारीत है । शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें । किसी भी वित्तीय हानी के लिए Stockstak.com उत्तरदायी नहीं होगा ।

Hi, my name is Vaijinath Akhade and I live in pune. I'm a blogger, youtuber and long term investor. I have four years of experience in stock marketing, along with that I have some experience in finance also.

Leave a comment

error: Content is protected !!
Moto G85 5G : Review After 7 Days Used सबसे सही रिवियू Top 6 High dividend yield stocks in India Top 10 Best Cruise Lines in the Carribbean for this Winter The Best Caves Around the Globe: Top 10 Picks Vibrant Monsoon Festivals in India: Celebrating Culture and Tradition
Moto G85 5G : Review After 7 Days Used सबसे सही रिवियू Top 6 High dividend yield stocks in India Top 10 Best Cruise Lines in the Carribbean for this Winter The Best Caves Around the Globe: Top 10 Picks Vibrant Monsoon Festivals in India: Celebrating Culture and Tradition