Tata Groups Shares Last 3 Years Returns | टाटा ग्रुप्स शेयर्स ने 3 साल में दिया हुआ रिटर्न | Stockstak.com

Tata Groups Shares Last 3 Years Returns | टाटा ग्रुप्स शेयर्स ने 3 साल में दिया हुआ रिटर्न | Stockstak.com

नमस्कार दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम शेयर बाजार (Share Market) का असली जादू क्या है इस पर चर्चा करने वाले हैं ।

साल 1992 में शेयर बाजार घोटाले पर आधारित वेब सीरीज स्कैम 1992 (Scam 1992) रिलीज हो गई है । और उसमें हर्षद मेहता यानी कि उसे जमाने का शेयर मार्केट का बिग बुल उसने एक लाइन कही थी ।

‘टाटा का कोई भी शेअर उठाओ, आज नहीं तो कल ऊपर जाएगा’ । 1992 में कही गई लाइन सच साबित हुई है ।

Tata Groups Shares Last 3 Years Returns
Tata Groups Shares Last 3 Years Returns

Tata Groups Shares Last 3 Years Returns : तो आज हम टाटा ग्रुप के कंपनियों ने पिछले तीन सालों कितना रिटर्न अपने निवेशकों को दे दिया है देखने वाले हैं ।

तो अभी चल रहा है 2024 साल और अगर आपने 2020-21 में टाटा ग्रुप के कौन से स्टॉक में निवेश किया है, और आज उसका कितना रिटर्न मिला है यह पूरा हम देखने वाले हैं ।

1) TATA Teleservices Ltd :

TATA Teleservices Ltd

टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड यह कंपनी वायर और वायरलेस दूरसंचार के उत्पादन और व्यवसाय में काम करती है । उसके पास महाराष्ट्र और गोवा में अपनी सेवा प्रदान करने का और इंटरनेट सेवा प्रदान करने का लाइसेंस है ।
और TATA Teleservices Ltd ने पिछले सालों में अपने निवेशकों को बहुत प्रभावित करने वाले रिटर्न दिए हैं । कुल मिलाकर 3 साल में 3720% का रिटर्न दिया है ।

2) Tejas Networks Ltd :

Tejas Networks Ltd

तो दोस्तों आप कहेंगे कि Tejas Networks Ltd यह कैसे हुआ, यह कंपनी टाटा ग्रुप की Subsidiary कंपनी है । Tejas Networks Ltd का अभी का मार्केट कैप लगभग ₹ 14,511 करोड़ का है । और पिछले 3 साल में कंपनी ने 1825% का रिटर्न भी दे दिया है ।

3) TATA ELXSI Ltd :

TATA ELXSI

TATA ELXSI यह कंपनी टाटा ग्रुप की महत्वपूर्ण कंपनियों में से एक है । TATA ELXSI यह कंपनी आटोमोटिव, मीडिया, संचार और हेल्थ केयर उपकरण उद्योगों में डिजाइन और इंजीनियरिंग की सेवा प्रदान करने में जानी जाती है । TATA ELXSI मार्केट कैप अभी ₹55,243 करोड़ का है । और शेयर कि किमत ₹9200 का High बनाके दिया है पिछले एक साल में ।
और TATA ELXSI ने पिछले तीन सालों में कई रिकॉर्ड्स भी तोड़े हैं, और साथ में 1185% का रिटर्न भी दे दिया है ।

यह भी पढे : Nifty 50 Companies List 

4) TATA Motors Ltd :

TATA Motors Ltd

टाटा ग्रुप की ऑटोमोबाइल उत्पादक में सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है, TATA MOTORS LTD यह कंपनी हमेशा अपने निवेशकों को प्रभावित करते आ रही है ।
कंपनी के मार्केट कैप के बारे में बात करें तो, TATA MOTORS LTD का मार्केट कैप आज के समय ₹2,65,539 करोड़ का है । TATA MOTORS LTD का कारोबार भारत इंग्लैंड, साउथ कोरिया, साउथ अफ्रीका चीन, ब्राजील, ऑस्ट्रिया और ऐसे अन्य देशों में भी है ।
और TATA MOTORS LTD ने पिछले 3 साल के अंतर में 631% का रिटर्न दे दिया है ।

5) TATA Power Company Ltd :

TATA Power Company Ltd

TATA Power यह कंपनी मुख्य रूप से बिजली के उत्पादन, पारेषण और वितरण के व्यवसाय में शामिल है । TATA Power साथी में सौर पैनल यानी कि सौर छत भी बनाती है , और 2025 तक 1 लाख EV चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना बना रही है । TATA Power फंडामेंटली देखा जाए तो बहुत स्ट्रॉन्ग कंपनी है । पिछले 1 साल में टाटा पावर ने ₹347 का High और ₹182 का Low बना के दिया है । और अभी देखा जाए तो कंपनी का मार्केट कैप ₹1,04,376 करोड़ है ।
और पिछले तीन सालों में कंपनी ने 512% का रिटर्न प्रदान किया है ।

6) TATA Communications Ltd :

TATA Communications Ltd

TATA Communications Ltd यह कंपनी कम्युनिकेशन के मामले में टाटा की बड़ी कंपनी मानी जाती है । TATA Communications Ltd को 19 मार्च 1986 में VSNL के रूप में शामिल किया गया था । तभी 2002 में भारत सरकार ने एक योजना के अनुसार अपनी 25% हिस्सेदारी बेच दी , तब से इसका प्रशासनिक नियंत्रण टाटा ग्रुप के तहत होता है ।
कंपनी का मार्केट कैप ₹49,309 करोड़ है, और आज के समय में एक कंपनी पिछले 1 साल की ग्रोथ अच्छी अच्छी गई है । और कंपनी ने अपने निवेशकों को पिछले 3 साल में 508% का रिटर्न भी दिया है ।

7) TATA Chemicals Ltd :

TATA Chemicals Ltd

TATA Chemicals Ltd यह कंपनी मुख्य रूप से साल 1939 में निगमित हुई है । यह कंपनी रसायन विज्ञान और उसके विशेष उत्पादकों का निर्माण करने का काम करती है, साथी में निर्यात करने का काम भी करती है । TATA Chemicals का फूल मार्केट कैप लगभग ₹26,038 करोड़ है, और अभी की बात करें तो 1022 का शेयर प्राइस चल रहा है ।
पिछले तीन-चार सालों में कंपनी सबसे अच्छे रिटर्न दे दिया है तकरीबन 3 साल में 340% का रिटर्न दे दिया है ।

8) TATA Steel Ltd :

TATA Steel Ltd

TATA Steel यह कंपनी स्टील सेक्टर की अच्छी खासी कंपनी के रूप में शामिल है । और टाटा ग्रुप की स्टील के मामले में सबसे बेहतरीन कंपनी है । TATA Steel 1960 में स्थापित एशिया की पहली एकीकृत निजी स्टील कंपनी है । टाटा स्टील का फूल मार्केट कैप ₹ 1,64,231 करोड़ है ।
और कंपनी ने 1 साल में ₹138 का High दे दिया है ।
पिछले 3 सालों में कंपनी ने 298% का रिटर्न दे दिया है ।

9) TATA Consumers Products Ltd :

TATA Consumers Products Ltd

TATA Consumers Products Ltd यह कंपनी भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाद्य और पेय पदार्थ व्यवसाय में काम करती है । स्टॉक का अभी प्राइस ₹ 993 का है, कंपनी का मार्केट कैप ₹ 92,232 करोड़ का है ।
कंपनी पिछले 3 सालों में 209% का रिटर्न दे दिया है ।

10) TCS (Tata Consultancy Services Ltd) :

TCS

TCS यह कंपनी टाटा ग्रुप की महत्वपूर्ण कंपनी है । यह कंपनी आईटी सर्विस में पिछले 30+ सालों से काम करते आ रही है । TCS का आईटी सेक्टर में बहुत बड़ा दबदबा बना हुआ है । कंपनी के स्टॉक की बात करें तो आज के दिन ₹3824 पर ट्रेड कर रहा है ।
और TCS का मार्केट कैप ₹ 13,99,221 करोड़ का है, पिछले 3 सालों में कंपनी ने 80% का रिटर्न दिया है ।

 

महत्त्वपूर्ण : म्युच्युअल फंड और शेयर बाजार निवेश जोखिमों पर आधारीत है । शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें । किसी भी वित्तीय हानी के लिए Stockstak.com उत्तरदायी नहीं होगा ।

Tata Groups Shares Last 3 Years Returns | टाटा ग्रुप्स शेयर्स ने 3 साल में दिया हुआ रिटर्न | Stockstak.com

 

Query : 
टाटा ग्रुप्स शेयर्स ने 3 साल में दिया हुआ रिटर्न देने वाले स्टॉक्स 

1) TATA Teleservices Ltd
2) Tejas Networks Ltd
3) TATA ELXSI
4) TATA MOTORS LTD
5) TATA Power Company Ltd
6) TATA Communications Ltd
7) TATA Chemicals Ltd
8) TATA Steel Ltd
9) TATA Consumers Products Ltd
10) TCS (Tata Consultancy Services Ltd)

Hi, my name is Vaijinath Akhade and I live in pune. I'm a blogger, youtuber and long term investor. I have four years of experience in stock marketing, along with that I have some experience in finance also.

Leave a comment

error: Content is protected !!
Moto G85 5G : Review After 7 Days Used सबसे सही रिवियू Top 6 High dividend yield stocks in India Top 10 Best Cruise Lines in the Carribbean for this Winter The Best Caves Around the Globe: Top 10 Picks Vibrant Monsoon Festivals in India: Celebrating Culture and Tradition
Moto G85 5G : Review After 7 Days Used सबसे सही रिवियू Top 6 High dividend yield stocks in India Top 10 Best Cruise Lines in the Carribbean for this Winter The Best Caves Around the Globe: Top 10 Picks Vibrant Monsoon Festivals in India: Celebrating Culture and Tradition