What is the best semiconductor stock to invest in India ? | इन 5 सेमीकंडक्टर के स्टॉक्स में निवेश कर सकते है ।
नमस्कार दोस्तों, क्या आपको याद है 2022 में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज और इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्रीज संकट में आ गई थी । लेकिन सबसे बड़ी बात यह थी कि 2022-23 में सेमीकंडक्टर इंडस्ट्रीज में ग्रोथ देखने को मिली थी ।
तो सबसे पहले हम बात करेंगे सेमीकंडक्टर क्या होता है ?
सेमी कंडक्टर – सेमीकंडक्टर एक अलग तरह का एक पदार्थ होता है, इसमें विद्युत के सुचालक और कुचालक के गुण होते हैं ।
सेमीकंडक्टर का इस्तेमाल आज के जमाने में लगभग सभी सेक्टर की इंडस्ट्रीज में किया जाता है । और आने वाला भविष्य भी सेमीकंडक्टर का जमाना बनने वाला है ।
तो दोस्तों इसलिए आज हम इस आर्टिकल में सेमीकंडक्टर सेक्टर के कुछ अच्छे स्टॉक्स देखने वाले हैं । जिससे आपको पता चलेगा कौन-कौन सी कंपनी इस सेक्टर में काम करती है ।
तो आज किस आर्टिकल में हम सेमीकंडक्टर के 5 सबसे अच्छे स्टॉक्स देखने वाले है ।
1) ASM Technologies Ltd :
ASM Technologies Ltd. यह कंपनी इंजीनियरिंग सेवाओं और उत्पाद अनुसंधान एवं विकास के क्षेत्र में परामर्श और उत्पाद विकास सेवाएं प्रदान करने के व्यवसाय में लगी हुई है ।
मार्केट कैप (Market Cap) | ₹ 530 करोड़ |
स्टॉक P/E (Stock P/E) | 61.34 |
High / Low | 615 / 355 |
ROCE | 21.88 % |
ROE | 19.88 % |
लाभांश (Dividend) | 1.46 % |
2) Vedanta Ltd :
वेदांता लिमिटेड एक विधिक प्राकृतिक संसाधन समूह है जो खनिजों और तेल एवं खनिजों की खोज निष्कर्ष और प्रसंस्करण में लगा हुआ है ।
मार्केट कैप (Market Cap) | ₹ 1,01,553 करोड़ |
स्टॉक P/E (Stock P/E) | 4.42 |
High / Low | 340 / 208 |
ROCE | 25.74 % |
ROE | 37.69 % |
लाभांश (Dividend) | 36.69 % |
वेदांता लिमिटेड अपने शेयर्स होल्डर को सबसे बढ़िया डिविडेंड देकर मालामाल करते आ रही है, लगभग 37.2% का Dividend Yield हैं । Vedanta Ltd ने पिछले यानी की 2023 में अच्छा खासा रिटर्न भी दिया है । कंपनी पिछले 3 वर्षों में 82.35% का प्रॉफिट ग्रोथ भी हुआ है ।
3) Solex Energy Ltd :
Solex Energy Ltd यह कंपनी सौर पैनल लो और अन्य नवकरणीय ऊर्जा उपकरणों के निर्माण और ईपीसी आधार पर सिस्टम की स्थापना में लगी हुई है । Solex Energy Ltd कंपनी के उत्पादों में मल्टी क्रिस्टलिय, सौर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल,सौर लालटेन , सौर स्ट्रीट लाइट, सौर जल पंप और सौर इनवर्टर शामिल है ।
मार्केट कैप (Market Cap) | ₹ 456 करोड़ |
स्टॉक P/E (Stock P/E) | 168.27 |
High / Low | 760 / 261 |
ROCE | 11.98 % |
ROE | 7.46 % |
लाभांश (Dividend) | 0.03 % |
कंपनी ने पिछले 3 वर्षों में -15.24% की खराब लाभ वृद्धि देखने को मिली है । और पिछले 3 वर्षों में कंपनी का ROE 6.05% का खराब रहा है । कंपनी की सबसे बड़ी बात यह है कि, कंपनी की प्रमोटर हिस्सेदारी 70.65% है ।
4) Hitachi Energy India Ltd :
सबसे पहले हम Hitachi Energy India Ltd को ABB Power Product & Systems India Ltd के नाम से पहचानते है । 2019 में Hitachi और ABB के पावर ग्रिड्स के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में बनाया गया है ।
मार्केट कैप (Market Cap) | ₹ 25,079 करोड़ |
स्टॉक P/E (Stock P/E) | 303.85 |
High / Low | 6205 / 2905 |
ROCE | 13.46 % |
ROE | 8 % |
लाभांश (Dividend) | 0.06 % |
कंपनी की सबसे अच्छी बात यह है कि कंपनी के पास 39.23 दिनों का कुशल नकद रूपांतरण चक्र है । तथा कंपनी के पास 75% की उच्चतम प्रमोटर हिस्सेदारी है । कंपनी ने पिछले 3 वर्षों में -17.20% की खराब लाभ वृद्धि दिखाई है ।
5) Dixon Technologies Ltd :
Dixon Technologies Ltd यह कंपनी भारत में उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं लाइटिंग और मोबाइल फोन/स्मार्टफोन बाजारों में उत्पादों के निर्माण में लगी हुई भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक कंपनी है ।
मार्केट कैप (Market Cap) | ₹ 37,943 करोड़ |
स्टॉक P/E (Stock P/E) | 173.04 |
High / Low | 6,765 / 2,533 |
ROCE | 26.86 % |
ROE | 20.49 % |
लाभांश (Dividend) | 0.05 % |
Dixon Technologies Ltd ने पिछले 3 सालों में 23.98% की अच्छी राजस्व राशि दिखाई है । साथी में कंपनी अपना कर्ज भी काम किया है । Dixon ने अपने कर्ज में 163.58 करोड़ की उल्लेखनीय कमी की है । साथी कंपनी ने पिछले 3 सालों से 27.91% का अच्छा ROCE बनाए रखा है ।
महत्त्वपूर्ण : म्युच्युअल फंड और शेयर बाजार निवेश जोखिमों पर आधारीत है । शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें । किसी भी वित्तीय हानी के लिए Stockstak.com उत्तरदायी नहीं होगा ।
What is the best semiconductor stock to invest in India ?
Vedanta Ltd
Surana Telecom and Power Ltd
HCL Technologies Ltd
Moschip Technologies Ltd
SPEL Semiconductor Ltd
ASM Technologies Ltd
Tata Elxsi Ltd
Dixon Technologies (India) Ltd
Ruttonsha International Rectifier Ltd
3 thoughts on “What is the Best Semiconductor Stock to Invest in India ? | सेमी कंडक्टर सेक्टर्स मे निवेश करने के लिए बेस्ट 5 स्टॉक्स | Stockstak.com”