Railway Stocks Last 1 Year Returns | पिछले 1 साल में रेलवे स्टॉक्स का रिटर्न | Stockstak.com

Railway Stocks Last 1 Year Returns रेलवे सेक्टर में 1 साल मे कितना रिटर्न मिला है ?

नमस्कार दोस्तो, शेयर बाजार (Stock Market) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो कि कभी-कभी एक खबर से ऊपर या नीचे हो सकता है ।

उसमें अगर किसी कंपनी की एक अच्छी खबर आई, तो तो उसे कंपनी का स्टॉक आसमान छू सकता है । और उसी कंपनी की कोई बुरी खबर बाजार में आई तो स्टॉक आसमान से जमीन पर आ सकता है ।

और भारतीय स्टॉक मार्केट में बहुत सारे सेक्टर भी आते हैं । उसमें पिछले 1 साल से एक ऐसा सेक्टर है जो कि आसमान छू रहा है । और वह सेक्टर है भारतीय रेल का सेक्टर ।

Railway Stocks Last 1 Year Returns

भारतीय रेलवे भारत सरकार नियंत्रित सार्वजनिक रेलवे सेवा है । देखा जाए तो भारतीय रेल की कुल लंबाई 115,000 किलोमीटर है ।

जब से हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारतीय रेल में कुछ ना कुछ नया सोचते हैं, तो जितने रेल के संबंधित कंपनियों के स्टॉक से वह तेजी से बढ़ जाते हैं ।

2023 साल की बात करें तो रेलवे सेक्टर ने अपने निवेशकों को बहुत मालामाल किया है । और साथ में बहुत बड़ा रिटर्न भी दे दिया है । जो की अन्य सेक्टर से काफी अच्छा गया है ।

तो दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम (Railway Stocks Last 1 Year Returns) पिछले 1 साल में भारतीय रेल की ऐसी 6 कंपनियां देखने वाले हैं जिसे बहुत अच्छा रिटर्न दिया है ।

Railway Stocks Last 1 Year Returns :
IRFC
Jupiter Wagon Ltd
Oriental Rail Infrastructure Ltd
IRCON International Ltd
Titagarh Railsystems Ltd
IRCTC

 

1) IRFC (Indian Railway Finance Corporation)

IRFC

IRFC यह एक भारतीय रेलवे की कम्पनी है , और IRFC का मुख्य उद्देश्य यह है कि, जितने रेलवे से संबंधित और उसके डेवलपमेंट के लिए पैसा जमा करना यानी कि कोई बड़ा निधि खड़ा करना है । और इस पैसे से भारतीय रेलवे को अपना काम करना आसान होता है ।

मार्केट कैप (Market Cap)

₹ 2,30,332 करोड़

स्टॉक P/E (Stock P/E)

37.96

52W High / Low

₹  160.85 / 25.40

लाभांश (Dividend)

1.03 %

ROCE

5.32 %

ROE

14.66 %

1 साल का रिटर्न्स

384.1 %

और पिछले 1 साल में IRFC ने अपने निवेशकों को लगभग 384.1% का रिटर्न दिया है । कंपनी अभी बुक वैल्यू के 0.76 गुना पर कारोबार कर रही है ।


2) Jupiter Wagon Ltd

Jupiter Wagon Ltd

जूपिटर वैगन्स लिमिटेड, रेलवे माल वैगनों, यात्री कोचों, वैगन घटकों, कास्ट मैंगनीज, स्टील क्रॉसिंग और कास्टिंग का एक भारतीय निजी निर्माता है । साथ ही में Jupiter Wagon Ltd यह कंपनी रेलवे माल वैगनों और घटकों के लिए लोड बॉडी सहित धातु निर्माण के व्यवसाय में शामिल है ।

मार्केट कैप (Market Cap)

₹ 17,277 करोड़

स्टॉक P/E (Stock P/E)

74.36

52W High / Low

₹ 411 / 85.20

लाभांश (Dividend)

0.13 %

ROCE

24.40 %

ROE

16.81 %

1 साल का रिटर्न्स

265.5 %

कंपनी ने पिछले तीन वर्षों में 865.30% की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है ।


3) Oriental Rail Infrastructure Ltd

Oriental Rail Infrastructure Ltd

ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, यह कंपनी का मुख्य काम थोडासा अलग है । जैसे कि सभी प्रकार के रिक्रॉन, सीट और उसके निर्माण एवं खरीद और बिक्री में लगी हुई है ।
साथी में कोमप्रेग बोर्ड और रेलवे के लिए लकड़ी और लड़कियों के सभी उत्पादों के व्यापार में लगी हुई है ।

मार्केट कैप (Market Cap)

₹ 1,483 करोड़

स्टॉक P/E (Stock P/E)

209

52W High / Low

₹ 302 / 33.5

लाभांश (Dividend)

0 %

ROCE

5.62 %

ROE

2.52 %

1 साल का रिटर्न्स

290.7 %


4) IRCON International Ltd

IRCON International Ltd

इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (IRCON), ने 1976 में एक रेलवे निर्माण के रूप में अपना व्यवसाय शुरू किया था । इरकॉन यह कंपनी एक इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन और साथ ही में इंजीनियरिंग कंपनी है । इरकॉन कंपनी की स्थापना भारत सरकार द्वारा साल 1976 में इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के नाम से की गई थी ।

मार्केट कैप (Market Cap)

₹ 25,138 करोड़

स्टॉक P/E (Stock P/E)

28.4

52W High / Low

₹ 271 / 50.1

लाभांश (Dividend)

1.32 %

ROCE

21.89 %

ROE

15.85 %

1 साल का रिटर्न्स

274.4 %

इरकॉन कंपनी लगभग कर से पूरी तरह से मुक्त है । और कंपनी में पिछले 3 सालों से अच्छा प्रॉफिट ग्रोथ देखने को मिली है । लगभग 3 सालों में 16.62% की कंपनी प्रॉफिट ग्रोथ देखने को मिली है ।


5) Titagarh Railsystems Ltd

Titagarh Railsystems Ltd

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड यह कंपनी यह कंपनी पहले टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड नाम से जानी जाती थी । भारतीय रेलवे में इस कंपनी की मौजूदगी सबसे कीमती है ।
मुख्य रूप से टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड पैसेंजर कोच, मेट्रो ट्रेन, ट्रेन इलेक्ट्रिकल्स, स्टील कास्टिंग और रेलवे के संबंधित विशेष उपकरण निर्माण और साथी में बिक्री में लगी हुई है ।

मार्केट कैप (Market Cap)

₹ 15,883 करोड़

स्टॉक P/E (Stock P/E)

74.9

52W High / Low

₹ 1249 / 193

लाभांश (Dividend)

0.04 %

ROCE

21.57 %

ROE

11.28 %

1 साल का रिटर्न्स

401.9 %


6) IRCTC (Indian railway catering and tourism corporation limited)

IRCTC

भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड यानी की (IRCTC) यह एक भारतीय रेलवे की कंपनी है । यह कंपनी का मुख्य व्यवसाय रेलवे संबंधित खानपान सेवाओं, टिकट बिक्री और रेलवे से संबंधित पर्यटन आदि का हिसाब किताब संभालना होता है । IRCTC की स्थापना 27 सितंबर 1999 को हुई है ।

मार्केट कैप (Market Cap)

₹ 82,146 करोड़

स्टॉक P/E (Stock P/E)

77.42

52W High / Low

₹ 1050 / 557

लाभांश (Dividend)

0.54 %

ROCE

63.01 %

ROE

46.26 %

1 साल का रिटर्न्स

53.4 %

 

तो दोस्तों यह थे भारतीय रेलवे के कुछ अच्छे स्टॉक जिन्होंने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को बहुत मालामाल किया है और अच्छे खासे रिटर्न भी दिए हैं ।


महत्त्वपूर्ण : म्युच्युअल फंड और शेयर बाजार निवेश जोखिमों पर आधारीत है । शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें । किसी भी वित्तीय हानी के लिए Stockstak.com उत्तरदायी नहीं होगा ।

और भी पढे :  Best Semi Conductor Stocks In India 
                     Stock Market vs Real Estate in Hindi

 

Top 9 Railway Stocks Last 1 Year Returns

Titagarh Railsystems Ltd
IRFC (Indian Railway Finance Corporation)
Oriental Rail Infrastructure Ltd
IRCTC 
Jupiter Wagon Ltd
IRCON International Ltd
RVNL (Rail Vikas Nigam Limited)
Texmaco Rail
Railtail

Hi, my name is Vaijinath Akhade and I live in pune. I'm a blogger, youtuber and long term investor. I have four years of experience in stock marketing, along with that I have some experience in finance also.

error: Content is protected !!
Moto G85 5G : Review After 7 Days Used सबसे सही रिवियू Top 6 High dividend yield stocks in India Top 10 Best Cruise Lines in the Carribbean for this Winter The Best Caves Around the Globe: Top 10 Picks Vibrant Monsoon Festivals in India: Celebrating Culture and Tradition
Moto G85 5G : Review After 7 Days Used सबसे सही रिवियू Top 6 High dividend yield stocks in India Top 10 Best Cruise Lines in the Carribbean for this Winter The Best Caves Around the Globe: Top 10 Picks Vibrant Monsoon Festivals in India: Celebrating Culture and Tradition