Best Books to Learn Stock Market in Hindi – शेयर बाजार समझे आसानी से
नमस्कार दोस्तों, दोस्तों आप सबको पता ही है कि भारतीय शेयर बाजार कितना बड़ा है और कितना पैसा आप उस से कमा सकते हो ।
हर्षद मेहता ने भी कहा था कि भारत का स्टॉक मार्केट पैसे का बड़ा कुआ है । और हम में से बहुत सारे लोग शेयर बाजार में निवेश करते होंगे और कुछ लोग दूसरों की बात का भरोसा करके शेयर बाजार में निवेश करते हैं ।
इसमें बहुत सारे लोग स्टॉक मार्केट सिख कर इन्वेस्ट करना शुरू करते हैं और बहुत सारे लोग बिना सीखे ही चले आते हैं ।
तो दोस्तों मैं आज आप लोगों के लिए ‘Best Books to Learn Stock Market in Hindi’ यानि की शेयर मार्केट सीखने के लिए कुछ किताबें बताने वाला हूं ।
पुस्तक | लेखक |
द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर | बेंजामिन ग्राहम |
शेयर मार्केट गाईड | सुधा श्रीमाली |
ट्रेडनीति | युवराज कलशेट्टी |
टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलेस्टिक की पहचान | रवि पटेल |
वॉरेन बफे के निवेश के रहस्य | रॉबर्ट हैगस्ट्रॉम |
तो दोस्तों सबसे पहले हम ऐसी किताब की बात करेंगे की जिसे शेयर बाजार की बाइबल भी कहा जाता है ।
1) द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर :
The Intelligent Investor इस किताब की बात करें तो इस किताब के लेखक है बेंजामिन ग्राहम जो अपने साड़ी के सबसे बड़े निवेशक और ट्रेडर में से एक थे । इस किताब में 20 मुख्य पाठ दिए गए हैं । और यही किताब पढ़ कर शेयर बाजार के सबसे बड़े इंसान यानी कि वारेन बफे इन्होंने यह किताब साल 1950 में पढ़ी थी । और उनका मानना था कि द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर यह किताब निवेश पर लिखी गई अब तक की सबसे बेहतरीन पुस्तक है । इस पुस्तक में निवेशक क्या होता है ? ट्रेडर क्या होता ? है ऐसी बहुत सी बातों पर लिखा गया है ।
पुस्तक यहां से खरीदे : https://amzn.to/491QP9D
2) शेयर मार्केट गाईड :
Stock Market Guide, दोस्तों शेयर मार्केट गाइड इस किताब की सबसे बढ़िया बात यह है कि यह किताब हिंदी भाषा में उपलब्ध है । और इस पुस्तक के लेखक सुधा श्रीमाली इन्होंने इस पुस्तक के द्वारा वित्तीय क्षेत्र के जटिल पहलुओं को स्पष्ट एवं सीधी सरल भाषा में समझाने की कोशिश की है ।
शेयर बाजार कैसे काम करता है ?, उसकी कार्य प्रणाली कैसी होती है ?, कमोडिटी मार्केट, म्युचुअल फंड्स तथा शेयर बाजार में प्रयोग की जाने वाली सीधी और सरल भाषा को व्याख्या सहित समझाया है ।
इस पुस्तक में शेयर बाजार के ऐतिहासिक गिरावटों का जिक्र किया है, और साथ ही में शेयर बाजार में कैसी-कैसी हलचल कब होती है, इसके बारे में सबसे आसान भाषा में समझाया है ।
पुस्तक यहां से खरीदे : https://amzn.to/49cM1OG
यह भी पढे : भारत के सबसे महंगे 10 स्टॉक्स
3) ट्रेडनीति :
आपको इस पुस्तक में लेखक युवराज कलशेट्टी इन्होंने सबसे सीधी और आसान भाषा में बताया है कि प्रोफेशनल ट्रेड कैसे बन जाता है ?
उनका कहना है कि लगभग जो लोग शेयर बाजार में नए होते हैं, तकरीबन 60 से 70 प्रतिशत लोग या निवेशक शेयर मार्केट में अपने पहले 6 महीने में अपना जितना भी फंड निवेश किया है उतना आसानी से गवा देते हैं ।
इस किताब की मदद से आप सही शेयर आसानी से ढूंढ सकते हैं, उसे शेयर का फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस भी कर सकते हैं । अगर आप चाहते हैं कि ऐसी महत्वपूर्ण बातें आपको पता चले तो यह ट्रेड नीति पुस्तक सिर्फ आपके लिए है ।
पुस्तक यहां से खरीदे : https://amzn.to/4bvjlC5
4) टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलेस्टिक की पहचान :
जो भी नए निवेशक ट्रेडर बनना चाहते हैं, तो उनके लिए सबसे पहला सबक होता है कि आपको टेक्निकल एनालिसिस करना आना चाहिए और साथ ही में कैंडलस्टिक की भी जानकारी आपको होनी चाहिए तभी आप एक अच्छे ट्रेडरबन सकते हैं ।
तो आपके लिए लेखक रवि पटेल लिखित यह पुस्तक महत्वपूर्ण बनने वाली है । इस पुस्तक में बहुत सारी महत्वपूर्ण चैप्टर भी दिए गए हैं जैसे की –
शेयर बाजार की बेसिक्स
शेयर बाजार को एनालिसिस और उसकी पहचान
टेक्निकल एनालिसिस
चार्ट पेटर्न कैसे होते हैं
टेक्निकल इंडिकेटर्स
स्टॉप लॉस कैसे लगाए
और साथी ही में इस पुस्तक में बहुत सारी टेक्निकल एनालिसिस की केस स्टडीज भी दे दी है । तो आपके लिए यह पुस्तक ट्रेडर बनने में मदद जरूर करेगी ।
पुस्तक यहां से खरीदे : https://amzn.to/42E6V6M
यह भी पढे : Best Books to Learn Stock Market in Hindi
5) वॉरेन बफे के निवेश के रहस्य :
तो दोस्तों इसमें कोई शक नहीं है कि वॉरेन बफे दुनिया के महानतम निवेशक है । उन्होंने अपने 50 से 60 सालों के करियर में वॉरेन बफे इन्होंने शेयर बाजार पूरी तरह से समझ लिया है । और अपनी शुरुआती दिनों में शेयर बाजार को परखा है ।तो इस पुस्तक में लेखक रॉबर्ट हैगस्ट्रॉम इन्होंने बताया है कि वॉरेन बफे शेयर बाजार को किस प्रकार आँखते है, जैसे कि उन्हें किस उस कंपनी का भविष्य पता हो ।
जब भी किस कंपनी में निवेश करने के बाद उसे निवेश में नुकसान होता है तो कभी भी विचलित नहीं होते, और ज्यादा मुनाफा हुआ तो भी बहुत खुश नहीं होते । सिर्फ और सिर्फ अपने अगले निवेश को तरफ अपना कदम बढ़ाते है । और रॉबर्ट हैगस्ट्रॉम ने बहुत खूबसूरती से और सफलतापूर्वक इस किताब के द्वारा वॉरेन बफे और उनका निवेश करने का तरीका सीधी भाषा में समझाया है ।
यह पुस्तक बहुत सारी भाषाओं में उपलब्ध है ।
पुस्तक यहां से खरीदे : https://amzn.to/42IpTti
निष्कर्ष :
तो दोस्तों हमने इस आर्टिकल में ऐसी पांच किताबों के बारे में लिखा है, जो आपको शेयर बाजार का ज्ञान और निवेश करने का सही तरीका क्या होता है, यह जानने में मदद करेगा । और साथ में आपको कैसे एक अच्छे निवेशक और ट्रेडर बन सकते हैं, इसका पूरा ज्ञान देने वाले 5 किताबों को पूरा Explain किया है ।