रफ्तार पकड़ने के लिए तैयार है यह इन्फ्रा स्टॉक्स, 30% रिटर्न्स की अपेक्षा

कुछ दिन से शेयर मार्केट मुनाफावसूली के दौर से गुजर रहा है ।

 ऐसे में कुछ कम ही स्टॉक्स बचे है , जो निवेशकों के फोकस पे है ।

इन फोकस पर एक इन्फ्रा स्टॉक भी शामिल है ।

स्टॉक का फंडामैंटल बहुत ही अच्छा खासा दिखाई दे रहा है । 

और इन्फ्रा के सैक्टर में लार्सन अँड टर्बो यह शेयर सबसे अच्छा है ।

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने कहा है की शेयर का मौजूदा लेवल 30 फीसदी टच कर सकता है ।

क्योंकि ऑर्डर इनफ़्लो काफी हदतक अनुमान से बेहतर रहेगा ।

कंपनी के ऑर्डरबुक में सालाना आधार पर 22 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली है ।

L & T का कुल मिलाके ऑर्डर बुक  ₹4.69 लाख करोड़ का है ।