15 हजार के अंदर आयेगा यह धासू फोन एकदम बजेट में मिलेगा
दोस्तो, इंडिया में हर एक हफ्ते में कम से कम 4 से 5 मोबाइल फोन लॉंच होते है ।
तो आज हम ऐसे ही फोन के बारे में चर्चा करने वाले है । जो कीमत में कम और फीचर्स में सबका बाप है ।
आज हम Moto G64 5G के बारे में कुछ फीचर्स देखने वाले है, जो की इतने कम प्राइस रेंज में शायद ही आपको देखने को मिल जाएंगे ।
Moto G64 5G इस फोन में आपको 6000mAh की अच्छी ख़ासी मजबूत्म बैटरी मिलती है, शायद इतनी mAh की बैटरी किसी और फोन मे देखने को मिल जाएगी ।
RAM और Storage की बात करें तो, दोनों भी एकदम तगड़े दिये है । 8GB रैम और 128GB स्टोरेज 12GB रैम और 256GB स्टोरेज
फोन में Dimensity 7025 यह दुनिया का पहला प्रोसेसर दिया है। Octa Core 2.5 Hz के साथ मिलेगा। इसीलिए फोन हैंग होने का कोई चांस ही नहीं है ।
कैमेरा की बात करें तो, 50MP (OIS) + 8MP का माइक्रो कैमरा भी मिल जाता है । और साथ ही में 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिल जाता है ।
डिस्प्ले की बात करें तो, आपको IPS LCD 120Hz के साथ 6.5 इंच का बड़ा display भी मिल जाता है ।
फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो, Android 14 है, लेकिन Android 15 का अपग्रेड सपोर्ट भी दिया है ।
और लास्ट में कीमत की बात करेंगे तो, यह प्राइस ऑफर के हिसाब से बदलती है ।
8GB और 128GB की कीमत 14999 है । 12GB और 256GB की कीमत 15999 है ।