Vivo v30e 5G Price in India : देखिए फूल फीचर्स
Vivo हर 1 से 2 महीने में अपना एक नया Smartphone लॉंच कर देता है ।
Vivo ने हाल ही में अपना Vivo v30e 5G मोबाइल लॉंच किया है। बहुत सारे फीचर्स इस फोन में मौजूद है।
तो आइये Vivo V30e 5G के पूरे Specifications और कीमत देखते है ।
सबसे पहेले RAM,ROM और Processor की बात करेंगे ।
Vivo V30e 5G में 8GB RAM और 128GB, 256GB Storage याने ROM मिलता है। साथ ही में Gen1 Octa Core 2.2 Hz का प्रोसेसर भी देखने को मिलता है।
अब बारी आती है कैमरा की, तो इस फोन में 50MP+8MP का मेन कैमरा और 50MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा।
डिस्प्ले की बात करें तो Vivo V30e 5G में आपको 6.78 इंच का फूल HD+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा।
और सबसे लास्ट में हम बैटरी की बात करते है। इस फोन में 5500mAh की बैटरी देखने को मिलने वाली है।
प्राइस की बात करें तो इसमे आपको 2 वेरियंट देखने को मिलते है। 8GB+128GB की किमत - Rs 27,999 8GB+256GB की कीमत - Rs 29,999