Stockstak.com में आप सबका स्वागत है । इस ब्लॉग पर आपको Stock Market basic से Advance आसान भाषा याने की हिन्दी मे सीखने को मिलेगा , साथ ही मे Stock Market Updates और जीतने भी Stock Market से संबंधित Updates देखने को मिलेंगे । इस ब्लॉग पर हर एक Stock का सही तरीके से Analysis कैसे करते है वो भी सीखेंगे, साथ मे पूरा Stock Market के सभी बाते इस ब्लॉग में सीखने वाले है । इस ब्लॉग आपको सिर्फ Long Terms Investment के बारे में Analysis और टिप्स मिलने वाले है ।
महत्त्वपूर्ण : म्युच्युअल फंड और शेयर बाजार निवेश जोखिमों पर आधारीत है । शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें । किसी भी वित्तीय हानी के लिए Stockstak.com उत्तरदायी नहीं होगा ।
About Author :
नमस्कार, मेरा नाम Vaijinath Akhade है, और मैं पुणे, महाराष्ट्र का रहने वाला हू । मैंने अपना Post Graduation डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर यूनिव्हरसिटी से पूरा किया है । मैं एक Blogger, Youtuber, और Long Term Investor भी हू । पिछले 4 सालों से मैं Stock Market में हू, और साथ में एक पेशे से वकील भी हू ।
और मुझे थोड़ा बहुत Finance के बारे ज्ञान है, इसलिए मैं इस Blog (Stockstak.com) के माध्यम से आपके साथ Share करने की कोशिश करूंगा ।
आपको को शिकायत हो तो आप मुझ से नीचे दिए गए ई मेल पे contact कर सकते है ,
macaish@rediffmail.com
Declaration :
Do not make investments based on the information provided on this website. We are not registered SEBI advisors, and our purpose is not to provide any form of financial advice. This website is solely for educational purposes, and the analysis of the data displayed here has been done by our individual analysts. Before making any investment decisions, always conduct your own research and seek advice from your financial advisor.
Learn Stock Market Step by Step in Hindi