Best 6 YouTube Channel to Learn Indian Stock Market | यूट्यूब से फ्री में स्टॉक मार्केट सीखे

Best 6 YouTube Channel to Learn Indian Stock Market | आप यहा से फ्री में शेयर बाजार का ज्ञान ले सकते है ।

नमस्कार दोस्तों, तो आजकल सब कुछ ऑनलाइन होते जा रहा है । जैसे की 2016 के पहले जब तक भारत में इंटरनेट का प्रसार कुछ ज्यादा खास नहीं था, तब भारत में बहुत कुछ ऑफलाइन चल रहा था ।

लेकिन जैसे ही 2016 में भारत के लिए इंटरनेट क्रांति हुई, तब से भारत में बहुत कुछ ऑनलाइन यानी कि इंटरनेट की मदद से आसान हुआ है । जैसे कि घर बैठे कोई कोचिंग क्लासेस शुरू करना और साथ में पढ़ाई भी करना आसान हुआ है ।

और 2020 भारत के साथ पूरी दुनिया के लिए सबसे घातक साल साबित हुआ है, क्योंकि 2020 में पूरी दुनिया में कोविड-19 का खतरा छाया हुआ था । पूरी दुनिया घर पर बैठी थी, लेकिन सब कुछ इंटरनेट की मदद से शुरू हो रहा था ।

बहुत सारे लोगों ने लॉकडाउन में अपना करियर शुरू किया और बहुत लोगों ने घर बैठे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी व्यवसाय को बढ़ाया है ।

Best 6 YouTube Channel to Learn Indian Stock Market
Best 6 YouTube Channel to Learn Indian Stock Market

 

कुछ लोगों ने यूट्यूब को अपना गुरु मानकर स्टॉक मार्केट को सीखा है । तो कुछ लोगों ने किताबों को अपना गुरु मानकर स्टॉक मार्केट सीखा है ।

तो दोस्तों मैं आज आपके लिए ऐसे छह यूट्यूब चैनल के नाम बताने जा रहा हूं, जो आपको फ्री में यूट्यूब के माध्यम से “A to Z Stock Market” सीखा रहे है ।

Best 6 YouTube Channel to Learn Indian Stock Market : 
प्रांजल कामरा (Pranjal Kamra)
रचना रानडे (Rachana Ranade)
एसेट योगी (Asset Yogi)
पुष्कर राज ठाकुर (Pushkar Raj Thakur)
पॉवर ऑफ स्टॉक्स (Power Of Stocks)
बुमिंग बुल्स (Booming Bulls)

 

1) प्रांजल कामरा (Pranjal Kamra) :

Pranjal Kamra stockstak.com

आप कभी भी यूट्यूब पर कोई स्टॉक मार्केट के बारे में सर्च करते हो, तो आपको प्राजंल कामरा कर के वीडियो कहीं ना कहीं दिखाई देते हैं । तो दोस्तों आपको प्राजंल कामरा कर के यूट्यूब चैनल पर 400+ से अधिक वीडियो फ्री में देखने को मिलेगी ।
यूट्यूब की बात करें तो प्राजंल कामरा कर सबसे बड़े चैनल में से एक है । अगर आपको उनका चैनल देखना है और फ्री में स्टॉक मार्केट (Stock Market) सीखना है तो उनके प्राजंल कामरा (Pranjal Kamra) यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें ।
चैनल लिंक : pranjalkamra


2) रचना रानडे (Rachana Ranade) :

rachana ranade stockstak.com

दूसरे नंबर पर भारी आती है, रचना रानडे जो की, “CA Rachna Phadke Ranade” यूट्यूब चैनल की मा लकी रखती है ।
साथी जिनका मराठी और इंग्लिश इन दोनों भाषाओं में एक यूट्यूब चैनल है, और दोनों चैनल पर वह स्टॉक मार्केट संबंधित, Mastering Money Management, Basic of Stocks Market, और साथ ही में Mutual Funds के बारे में अपने चैनल पर वीडियो पोस्ट करती रहती है ।
चैनल लिंक : CARachanaRanade


3) एसेट योगी (Asset Yogi) :

asset yogi

तीसरे नंबर पर आते हैं, “Asset Yogi” ये जो है अपने चैनल पे 600+ से अधिक वीडियो पोस्ट कर चुके हैं ।
वह अपने चैनल पर संपूर्ण आर्थिक और स्टॉक मार्केट और साथी में पैसे की मैनेजमेंट के बारे में वीडियो पोस्ट करते रहते हैं ।
यह जो है अपने चैनल के जरिए लोगों को शेयर बाजार में साक्षर बनाने की कोशिश कर रहे हैं ।
चैनल लिंक : AssetYogi


4) पुष्कर राज ठाकुर (Pushkar Raj Thakur) :

चौथे नंबर पर आते हैं ठाकुर सर जो भारत के सबसे स्टॉक मार्केट के चैनल में बड़े चैनल के एक मालिक है ।
ठाकुर सर एक बिजनेसमैन, मोटिवेशनल स्पीकर, फाइनेंस एजुकेटर तथा एक शिक्षक भी है ।
पुष्कर राज ठाकुर अपने यूट्यूब चैनल पर स्टॉक मार्केट म्युचुअल फंड और पैसों से संबंधित वीडियो पोस्ट करते रहते हैं ।
ठाकुर सर ने लगभग अपने यूट्यूब चैनल पर 1400+ अधिक वीडियो पोस्ट किए हैं ।
चैनल लिंक : PushkarRajThakurOfficial


5) पॉवर ऑफ स्टॉक्स (Power Of Stocks) :

पांचवें नंबर पर आते हैं सुभाषिस सर जिनको हम पावर ऑफ स्टॉक “Power Of Stocks” के नाम से जानते है ।
इन्होंने अपना यूट्यूब चैनल 2018 साल में शुरू किया था, और आज तक इन्होंने अपने चैनल पर 1150+ से अधिक वीडियो पोस्ट किए हैं ।
सुभाषिस सर अपने “Power of Stocks” चैनल पर स्टॉक मार्केट और शेयर शेयर बाजार में पैसा कैसे निवेश करें और उससे ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कैसे कमाए इसके बारे में वीडियो पोस्ट करते रहते हैं । अगर आपको “Power of Stocks” चैनल को विजिट करना है तो लिंक दिया है ।
चैनल लिंक : POWEROFSTOCKSBySubasish


6) बुमिंग बुल्स (Booming Bulls) :

तो दोस्तों छठवें नंबर पर आते हैं, “Booming Bulls” यूट्यूब चैनल। इस चैनल पर अब तक 1500+ से अधिक वीडियो पोस्ट किए हैं और इन्होंने 2M से ज्यादा Subscribers Gain कर लिए है ।
तो बूमिंग बुल्स यूट्यूब चैनल पर आपको स्टॉक मार्केट, फॉरेक्स मार्केट इससे संबंधित वीडियो मिलते हैं, साथी में उनके कुछ कोर्सेज भी मार्केट में मिलते है जिसके मदद से आप स्टॉक मार्केट सिख सकते है ।
चैनल लिंक : BoomingBulls

 

तो दोस्तों, यह थे 6 ऐसे यूट्यूब चैनल जिससे आप फ्री में और घर बैठे स्टॉक मार्केट आराम से सीख सकते हैं । अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो हम एक कमेंट करके जरूर बताना, साथी में हमारे लिए कुछ आपके सुझाव होंगे तो वह भी कमेंट करके हमें जरूर बता सकते हैं ।


महत्त्वपूर्ण : म्युच्युअल फंड और शेयर बाजार निवेश जोखिमों पर आधारीत है । शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें । किसी भी वित्तीय हानी के लिए Stockstak.com उत्तरदायी नहीं होगा ।

और भी पढे :  Best Semi Conductor Stocks In India 
                    Stock Market vs Real Estate in Hindi

 

FAQ : 

Which YouTube channel is best for learning stock ?

प्रांजल कामरा (Pranjal Kamra)
रचना रानडे (Rachana Ranade)
एसेट योगी (Asset Yogi)
पुष्कर राज ठाकुर (Pushkar Raj Thakur)
पॉवर ऑफ स्टॉक्स (Power Of Stocks)
बुमिंग बुल्स (Booming Bulls)

 

Who is the biggest trader in India ?

प्रेमजी & असोसिएट्स (Premji and Associates)
राधाकिशन दमानी (Radhakrishnan Damani)
राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala)
रामदेव अग्रवाल (Raamdeo Agrawal)

Hi, my name is Vaijinath Akhade and I live in pune. I'm a blogger, youtuber and long term investor. I have four years of experience in stock marketing, along with that I have some experience in finance also.

2 thoughts on “Best 6 YouTube Channel to Learn Indian Stock Market | यूट्यूब से फ्री में स्टॉक मार्केट सीखे”

Leave a comment

error: Content is protected !!
Moto G85 5G : Review After 7 Days Used सबसे सही रिवियू Top 6 High dividend yield stocks in India Top 10 Best Cruise Lines in the Carribbean for this Winter The Best Caves Around the Globe: Top 10 Picks Vibrant Monsoon Festivals in India: Celebrating Culture and Tradition
Moto G85 5G : Review After 7 Days Used सबसे सही रिवियू Top 6 High dividend yield stocks in India Top 10 Best Cruise Lines in the Carribbean for this Winter The Best Caves Around the Globe: Top 10 Picks Vibrant Monsoon Festivals in India: Celebrating Culture and Tradition