Best Dividend Stocks India | Top 5 Govt. Companies Dividend | सबसे ज्यादा डिव्हीडेंड देने वाले स्टॉक्स

Best Dividend Stocks India | Top 5 Govt. Companies Dividend | सबसे ज्यादा डिव्हीडेंड देने वाले स्टॉक्स

दोस्तो साल के सबसे बड़े Dividend किसी अगर महीने में देखने मिलेंगे तो, तो महिना होता है नवंबर का महिना । Already कंपनीयों के द्वारा भरभर के Dividend यहा घोषित किया है ।

तो आज के इस पोस्ट में चर्चा करूंगा कुछ ऐसे कंपनीज़ की, यहा पर सालभर में Dividend से मालामाल करती है । (Best Dividend Stocks India) तो आईयें देखते है वो कौनसी कंपनीज़ है ।

Best Dividend Stocks India

01 : Power Grid Corporation of India Ltd

Power Grid Corporation of India Ltd

सबसे पहले कंपनी यहा पर Power Grid Corporation of India Ltd, देश की सबसे बड़ी पावर ट्रांसमिशन कंपनी है । आज के दिन 210 से 212 रु. में Stock की प्राइस वैल्यू चल रही है, लगभग 1,97,451 करोड़ का मार्केट कैप है, और आप देख सकते है की, पिछले साल से 52 wk Low 153.34 रु. और 52 wk High 215.10 दे दिया है । फिलहाल कंपनी आपको 4 रुपये प्रति शेयर का Dividend देने जा रही है । 16 नवंबर 2023 इसकी अंतिम तारीख होने वाली है ।

Power Grid Corporation of India Ltd कंपनी 1 साल में, 3 से 4 बार Dividend देके अपने सारे Investors को हमेशा मालामाल करती है । साथ ही में कंपनीने 12 सितंबर 2023 को 1:3 हिस्से में Bonus Shares Issue किए है । अगर आप के पास Power Grid Corporation of India Ltd कंपनी के 1000 शेयर्स होंगे, तो आपको प्रति शेयर 4 रु. का Dividend याने की 4×1000 = 4000 रु. का Dividend मिल जाएगा ।

02 : Coal India Ltd

Coal India LtdBest Dividend Stocks India में हमारा दूसरा Stock हैं।

दूसरे नंबर यहा पर देश की सबसे बड़ी Coal Production कंपनी Coal India Ltd की बात करेंगे ।
आज के दिन 349 रु. से 352 रु. पर Stock आया है , और साथ ही में 2,15,171 करोड़ का मार्केट कैप है इस कंपनी का, Coal India Ltd ने पिछले 1 साल से 52 wk Low 207.70 रु. और 52 wk High 359.10 रु. का Price Value दे दिया है ।

Coal India Ltd यहा पर लगातार High बनाके दे रही है , Interim Dividend 15.25 रु. प्रति शेयर देने जा रही है , 21 नवंबर 2023 अंतिम तारीख होने वाली है । Coal India Ltd ने इस 2023 के साल में लगभग 2 से 3 बार Dividend घोषित किया है ।

03: Oil and Natural Gas Corporation Ltd (ONGC)

Oil and Natural Gas Corporation Ltd

Best Dividend Stocks India में हमारा तीसरा Stock हैं।

ONGC का आज का शेयर आपको 195 रु. से 199 रु. के बीच में मिल रहा है , साथ ही में ONGC का फूल मार्केट कैप लगभग 2,45,881 करोड़ का हुआ है । ONGC ये कंपनी Oil और Natural Gas से संबंधित काम करती है ।
ONGC ने पिछले साल से याने की 52 wk Low 132.90 रु. और 52 wk High 203 रु. का दे दिया है ।
यहा पर आपको ONGC का Interim Dividend 5.75 रु. का मिल रहा है , और अंतिम तारीख (Ex Date ) जो होगी वो है, 21 नवंबर 2023 ।
ONGC ने पिछले 1 साल मे लगभग 3 बार Divident घोषित किया है । अगर आपके पास ONGC के 1000 शेयर्स होंगे तो आपको 5.75 प्रति शेयर के हिसाब से 5.75×1000= 5750 रु। Divident मिल जाएगा ।

04 : Natural Aluminium Company Limited

Natural Aluminium Company Limited Best Dividend Stocks India में हमारा चौथा Stock हैं।

Natural Aluminium Company Limited का आज share value 92 रु. से 95 रु. के बीच में रहा है ।
इस कंपनी का फूल मार्केट कैप Value 16,911 करोड़ का है, ये कंपनी Aluminium संबंधित काम करती है ।
साथ ही में कंपनीने पिछले साल से 52 wk Low 70 रु. और 52 wk High 106.30 रु. Value दे दिया है ,
यहा पर इस कंपनीने Interim Dividend 1 रु. प्रति शेयर के हिसाब घोषित किया है और इसका अंतिम तारीख (Ex Date) 22 नवंबर 2023 होगा ।

कंपनी ने लगभग पिछले 1 साल से 3 बार Dividend घोषित कर दिया है , और आप के पास Natural Aluminium Company Limited कंपनी के 1000 शेयर्स होते है तो आपको 1×1000 = 1000 रु. का डिविडेंड मिलेगा ।

05 : Oil India Ltd

Oil India LtdBest Dividend Stocks India में हमारा पाचवा Stock हैं।

Oil India Ltd कंपनी का Stock आपको 312 रु. से 314 रु. के बीच मे मिल रहा है ।
और Oil India Ltd का सभी 34,055 करोड़ का फूल मार्केट कैप के साथ ये कंपनी पिछले साल से ,याने की 52 wk Low 193.55 रू. और 52 wk High 339.45 रु. का दे दिया है । ऑइल सैक्टर में भारत की सबसे बड़ी दूसरी कंपनी है ।

यहा पर Oil India Ltd ने नवंबर 2023 मे 3.50 रु. प्रति शेयर का डिविडेंड देने की घोषणा की है, और इसका अंतिम तारीख (Ex Date) 22 नवंबर 2023 होने वाला है ।
Oil India Ltd ये कंपनी साल में 2 से 3 बार डिविडेंड देके अपने Investors को Dividend दे की बहुत मालामाल करती है । अगर आपके पास Oil India Ltd के 1000 शेयर्स है तो आपको 3.50×1000= 3500 रु. का डिविडेंड मिल जाएगा ।

06 : Power Finance Corporation Ltd

Power Finance Corporation Ltd

Best Dividend Stocks India में हमारा छटा Stock हैं।

Power Finance Corporation Ltd ये कंपनी Power सैक्टर से संबंधित है, Power Finance Corporation Ltd का शेयर आज के दिन 300 रु. के उपर स्टॉक प्राइस दे रहा है। और आज के दिन 310 रु. में प्रति शेयर है,
Power Finance Corporation Ltd ने पिछले साल से 52 wk Low 95.60 रु . और 52 wk High 319.90 रु. का दे दिया है , साथ में PFC ने 1,01,428 करोड़ का फूल मार्केट कैप भी बना लिया है ।
यहा पर आप Dividend देखेंगे तो PFC ने Interim Dividend 4.50 रु. प्रति शेयर दे दिया है , और 24 नवंबर 2023 अंतिम तारीख (Ex date) होने वाला है ।

साथ ही में PCF ने 21 सितंबर 2023 को Bonus Iusse 1:4 किया था । अगर आपके पास PFC के 1000 शेयर्स होते है तो, आपको 4.50 x 1000 = 4500 रु. का Dividend प्राप्त होने वाला है , और कंपनीने एक साल में 3 बार डिविडेंड और 1 बार बोनस शेयर्स इश्यू किए थे ।


महत्त्वपूर्ण : म्युच्युअल फंड और शेयर बाजार निवेश जोखिमों पर आधारीय है । शेयर बाजार में निवेश करने से पहले पाने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें । किसी भी वित्तीय हानी के लिए Stockstak.com उत्तरदायी नहीं होगा ।

Query :
best dividend stocks india
best dividend stocks india 2023
Top 5 Govt. Companies Dividend

Hi, my name is Vaijinath Akhade and I live in pune. I'm a blogger, youtuber and long term investor. I have four years of experience in stock marketing, along with that I have some experience in finance also.

error: Content is protected !!
Moto G85 5G : Review After 7 Days Used सबसे सही रिवियू Top 6 High dividend yield stocks in India Top 10 Best Cruise Lines in the Carribbean for this Winter The Best Caves Around the Globe: Top 10 Picks Vibrant Monsoon Festivals in India: Celebrating Culture and Tradition
Moto G85 5G : Review After 7 Days Used सबसे सही रिवियू Top 6 High dividend yield stocks in India Top 10 Best Cruise Lines in the Carribbean for this Winter The Best Caves Around the Globe: Top 10 Picks Vibrant Monsoon Festivals in India: Celebrating Culture and Tradition