नमस्कार दोस्तों, आज की 20वी सदी में हर कोई Stock Market को अच्छी तरह से सीखना चाहता है । और 20वीं सदी यह इंटरनेट की सभी के नाम से जानी जाती है । जैसे 2016 के बाद भारत में इंटरनेट का प्रसार हो गया इस समय से भारत देश में बहुत सारे लोग Digital बन गए हैं । जैसे कि कुछ भी करना हो इंटरनेट के जरिए आसानी से अपना काम कर सकते हैं ।
2016 के बाद इंडिया में जैसे ही इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोग बढ़ गए इस तादाद में स्टॉक मार्केट में लोगों की संख्या भी बढ़ गई है । लेकिन Covid-19 में जैसे ही पूरी दुनिया घर पर बैठी थी उसी वक्त इंटरनेट का इस्तेमाल लोगों ने पढ़ाई और पैसा कमाने के लिए किया ।
बहुत सारे लोगों ने डिजिटल क्रिएटर बनाकर अपनी एक अच्छी छवि बना ली है । और साथ में बहुत सारे लोगों ने इंटरनेट का इस्तेमाल करके अपनी पढ़ाई पूरी की है ।मेरे हिसाब में सबसे अच्छी बात यह है कि आज के समय इंटरनेट की मदद से कुछ भी आसानी से कर सकते हैं, जैसे की Stock Market सीखना हो, या Video Editing सीखनी हो, कोई भी आसानी से सिख सकते है । Stock Market सीखने के लिए बहुत सारे किताबें भी मिल जाती है, लेकिन मेरा मानना है कि खुद से पढ़ने के मामले से वीडियो के द्वारा पढ़ना आसान होता है ।
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम “Best Share Market YouTube Channel in Hindi” याने की कुछ ऐसे Youtube Channel देखने वाले है, को आपको Stock Market सीखा रहे है, एकदम फ्री में ।
तो चलिए देखते हैं कुछ ऐसे चैनल यानी Best Share Market YouTube Channel in Hindi ।
यूट्यूब चैनल | सब्सस्क्राईबर्स |
प्रांजल कामरा ( Pranjal Kamra ) | 60.7 लाख |
फिनोवेशन्स बाय प्रसाद ( Finnovationz By Prasad ) | 24.6 लाख |
सी. ए. रचना फड़के रानडे ( CA Rachana Phadke Ranade ) | 48.8 लाख |
घनश्याम टेक ( Ghanshyam Tech ) | 15.5 लाख |
एसेट योगी ( Asset Yogi ) | 28.1 लाख |
1 : प्रांजल कामरा ( Pranjal Kamra )
जब भी यूट्यूब पर स्टॉक मार्केट के बारे में Search करते हो, तब आपको कहीं ना कहीं Pranjal Kamra सर का वीडियो देखने को मिल जाएगा । जो आपको Stock Market का अच्छा ज्ञान देते है । Pranjal Kamra सर इनके यूट्यूब चैनल पर अभी 60.7 लाख Subscribers हैं । साथी में वह एक बेस्ट स्टॉक मार्केट टीचर भी है । पर्सनल फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट, मनी मैनेजमेंट के बारे में वीडियो आपको Pranjal Kamra यूट्यूब चैनल पर मिल जाएगी ।
2 : फिनोवेशन्स बाय प्रसाद ( Finnovationz By Prasad )
Finnovationz By Prasad इस यूट्यूब चैनल पर आपको, स्टॉक मार्केट को कैसे समझते हैं ?, Financial Fraud से सावधान कैसे रहना है ?, ऐसे बहुत से टॉपिक पर एकदम आसान भाषा में वीडियो मिल जाएंगे । साथ ही में आपको A to Z Stock Market और साथ ही में Mutual Funds के बारे में विडियोज मिल जायेंगी, अभी तो इनके यूटयूब चैनल पर 24.6 लाख Subscribers मौजूद है ।
- यह भी पढे : यूट्यूब से फ्री में स्टॉक मार्केट सीखे
3 : सी. ए. रचना फड़के रानडे ( CA Rachana Phadke Ranade )
जब भी CA इस शब्द को सुनते है, तब इस वक्त आपको रचना मैम की याद आती है । तो दोस्तों रचना रानाडे एक ऐसी यूट्यूबर है जो आपको, English, Hindi और मराठी इन तीनों भाषाओं में स्टॉक मार्केट सीख रही है । अभी इनके यूट्यूब चैनल पर 48.8 लाख यानी की 4.8 मिलियन Subscribers मौजूद है ।
इनके चैनल पर Basics of Stock Market, Mutual Funds की पूरी जानकारी किसी भी स्टॉक का फंडामेंटल एनालिसिस कैसे करें ? साथी में टेक्निकल एनालिसिस करना भी सिखाती है । 2019 से 2024 यानी की 4 से 5 सालों में इन्होंने यूट्यूब पर बहुत सारे वीडियो पोस्ट की है । साथी में बहुत सारे लोगों को स्टॉक मार्केट सीखने का काम भी कर रही है ।
4 : घनश्याम टेक ( Ghanshyam Tech )
घनश्याम टेक ( Ghanshyam Tech ) इस यूट्यूब चैनल पर फिलहाल तो 15.5 लाख ही Subscribers हैं, लेकिन आपको इस चैनल के माध्यम से शेयर मार्केट, कमोडिटी मार्केट के बारे में टेक्निकल एनालिसिस के बारे में एकदम आसान तरीके से समझाया जाता है ।
अगर आप इंट्राडे या टेक्निकल एनालिसिस की जानकारी हिंदी भाषा में जानना चाहते हैं तो इनके यूट्यूब चैनल की वीडियो देख सकते हैं ।
5 : एसेट योगी ( Asset Yogi )
Asset Yogi यह चैनल आपको स्टॉक मार्केट और साथ ही में फाइनेंस गाइड बनकर आपको इन्वेस्टमेंट के बारे में बताता है । साथ ही में आपको इन्वेस्टमेंट, म्युचुअल फंड्स और कई सारे Financial Idea’s के बारे में ज्ञान देते हैं । अभी इनके यूट्यूब चैनल पर 38.1 लाख Subscribers है, और इस चैनल पर आपको सभी प्रकार के Investments के बारे में बहुत सारी वीडियो आसानी से मिल जाएगी ।
- यह भी पढे : पिछले 1 साल में रेलवे स्टॉक्स का रिटर्न
Conclusion :
तो दोस्तों हमने इस आर्टिकल में Best Share Market YouTube Channel in Hindi यानी कि हिंदी भाषा में स्टॉक मार्केट सीखने के लिए कुछ यूट्यूब चैनल के बारे में देखा है । अगर आपको म्युचुअल फंड्स, फंडामेंटल एनालिसिस, टेक्निकल एनालिसिस और किसी भी प्रकार का इन्वेस्टमेंट करना है तो दिए गए यूट्यूब चैनल के जरिए आप सीख सकते हैं ।
महत्त्वपूर्ण : म्युच्युअल फंड और शेयर बाजार निवेश जोखिमों पर आधारीत है । शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें । किसी भी वित्तीय हानी के लिए Stockstak.com उत्तरदायी नहीं होगा ।
FAQ’s :
शेयर मार्केट के लिए कौन सा चैनल बेस्ट है ?
CA Rachana Phadke Ranade – यह चैनल आपको A to Z Stock Market सीखा देगा, वो भी अपनी हिन्दी, इंग्लिश और मराठी इन तीनों भाषाओं में, CA Rachana Phadke Ranade यूट्यूब चैनल मौजूद है ।
दुनिया का नंबर वन ट्रेडर कौन है ?
जॉर्स सोरोस – इनको दुनिया का नंबर वन ट्रेडर कहा जाता है । वह दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय और प्रसिद्ध बिजनेसमैन में से एक है ।
फ्री में स्टॉक मार्केट कैसे सीखे ?
दोस्तों यह सवाल हर किसी के मन में आता है, फ्री में Stock Market कैसे सीखा जाए ?, तो आजकल आपको बहुत सारे बुक्स आसानी से मिल जाएंगे और साथ ही में स्टॉक मार्केट फ्री में सीखना है तो यूट्यूब जैसा दूसरा कोई नहीं है । आप यूट्यूब से पूरा स्टॉक मार्केट अपने पसंदीदा भाषाओं में सीख सकते हैं ।