Tata Technologies IPO Complete Analysis | Tata IPO Latest 5 News | Apply or Not ?

Tata Technologies IPO Complete Analysis 

देखिए भारत में दो ग्रुप्स ऐसे है, जो हमेशा उनका IPO आता है जो आम Retail Investors है, उनके लिए कुछ डिस्काउंट रखते है । पहला ग्रुप है HDFC और दूसरा ग्रुप है TATA ग्रुप । TATA ग्रुप जिंका 20 सालों बाद IPO आ रहा है, 20 साल पहेले उनका जो IPO आया था TCS का था । उसने अब तक 34% की रिटर्न्स दिया है ।
याने की लगभग 35 गुना और अब TATA Technologies का IPO आ रहा है , तो लोगो को यह भी पता करना है की Exactly कितना डिस्काउंट टाटा टेक्नोलॉजीज यहा पर दे रहा है । इसके बारें में इस पोस्ट मे पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी, साथ में हम यह भी देखेंगे Tata Techologies Ltd. आखिर में करती क्या है ? टाटा ग्रुप की एक और कंपनी है TATA Elxsi, कहा जाता है की Tata Tech और Tata Elxsi में बहुत ज्यादा similarities है, तो इन दो कंपनी की Tata ग्रुप को क्या जरूरत है, इसके बारे में देखने वाले है ।

Tata Technologies IPO Complete Analysis
Tata Technologies IPO Complete Analysis | Tata IPO Latest News | Apply or Not ?

 

Tata Technologies का इतिहास :

देखिये जो टाटा टेक्नोलॉजीज थी पहेले Tata Motors याने की जिसका नाम पहेले Telco था , उसका ही एक हिसा थी । 80 के दशक में टाटा ग्रुप को लगा की टाटा मोटर्स को हमें बहुत आगे लेके जाना है, तो हमे इंजिनियरिंग , डिझायनिंग और टेक्नोलॉजी पर काम करना पड़ेगा, इसलिए उन्होने पुणे मे अपना पहला इंजिनियरिंग रिसर्च सेंटर (Engineering Research Centre) शुरू किया, जिसका काम ये था की टाटा मोटर्स को Development में मदद करना, साथ ही में Engineering Solutions भी प्रोव्हाईड करना था ।

अब जैसे हम सभी को पता है रतन टाटा का मोटर्स में इंटरेस्ट शुरुआती से था । और यह भी उनकी आइडिया थी इंजीनियरिंग रिसर्च सेंटर शुरू करते है । इसकी मजेदार बात यह है कि ENGINEERING RESEARCH CENTRE अच्छा परफॉर्म करने लगी, की फिर कंपनी के मन में यह सवाल आया कि यह जो सर्विसेस है यह बाहर की क्लाइंट्स को भी दे सकते हैं और वहां से अलग से रेवेन्यू तैयार कर सकते हैं । और इस पर कंपनी ने काम करना शुरू किया और 1994 में उन्होंने Tata Technologies को Tata Motors से अलग कर दिया । उसके बाद कंपनी दुनिया भर की लीडिंग ऑटोमोबाइल्स कंपनी के साथ काम कर रही है । और उन्हें इंजीनियरिंग सर्विसेस, प्रोडक्ट्स डिजाइंस और प्रोडक्ट डेवलपमेंट सर्विसेस दे रही है । और साथ इसी दौरान ग्रुप ने और एक कंपनी की शुरुआत की जिसका नाम है Tata Elxsi और यह 1989 को स्थापन की गई । और Tata Elxsi और Tata Technologies इन दोनो कंपनियों का लगभग एक जैसा था । जैसे की प्रोडक्ट डेवलपमेंट में मदद करना और साथ ही में डिजाइन थिंकिंग और डिजिटल टेक्नोलॉजी सर्विसेस को प्रोवाइड करना ।

और इन दो कंपनी का Client Base भी लगभग एक जैसा ही था । दोनों कंपनी का एक ही टारगेट है ऑटोमोबाइल्स में काम करना । और इन दोनों कंपनियों का ज्यादातर रेवेन्यू बाहर देश से आता है जैसे की, Tata Technologies का 32% रेवेन्यू सिर्फ भारत से आता है, और Tata Elxsi का 16% रेवेन्यू भारत से आता है ।

यहां पर मुख्य फर्क आता है Tata Technologies का 88% रेवेन्यू सिर्फ ऑटोमोबाइल सेक्टर से आता है । वही पर Tata Elxsi का 42% रेवेन्यू ऑटोमोबाइल सेक्टर से आता है , और बाकी रेवेन्यू हेल्थ केयर सेक्टर, ब्रॉडकास्ट कम्युनिकेशन इन जैसे अलग-अलग सेक्टर से आता है ।

अगर हम टाटा टेक्नोलॉजी की बात करें तो इनका सबसे बड़ा क्लाइंट टाटा मोटर्स है । वही से इनका लगभग 40% रेवेन्यू आता है, इसके अलावा उनके बड़े-बड़े क्लाइंट्स भी है जैसे की, Mclaren, Honda, Ford, Airbus इत्यादि, तो देखिए किसी भी कंपनी प्रोडक्ट सर्विस कैसे परफॉर्म कर रहे हैं ?, वह सही में अच्छे हैं या नहीं ?, इसे चेक करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आपके पास कितने क्लाइंट से और वह कितने समय से आपके साथ जुड़े हैं ।  अब बात करते हैं कंपनी के फाइनेंशियल ग्रोथ के बारे में, टाटा टेक्नोलॉजी कंपनी की ग्रोथ बहुत तेजी से हुई है । जैसे की FY 2021 में पूरी दुनियां की ऑटोमोबाइल्स कंपनी स्ट्रगल कर रही थी, उसकी वजह से उसे साल कंपनी का रेवेन्यू काम हुआ था और साथ ही में प्रॉफिट भी काम हुआ था लेकिन जल्दी ऑटोमोबाइल सेक्टर पहले जैसे बन गया है तो इसकी वजह से कंपनी का बिजनेस फिर से तेजी से बढ़ने लगा है ।

कंपनी के ऊपर कोई भी कर्ज नहीं है और कंपनी पूरी तरह से अपने प्रॉफिट के ऊपर ही काम करती है ।

हम बात करें टाटा टेक्नोलॉजी प्रतिस्पर्धी के बारे में तो KPIT, TATA ELXSI, और L&T TECHOLOGY SERVICES यह जो है Tata Technologies कंपनी के मुख्य प्रतिस्पर्धी है ।

Read more :    Best Dividend Stocks India

और अगर हम कंपनी वैल्यूएशन पर थोड़ी नजर डाले तो , अगर PE Ratio से देखें तो टाटा टेक्नोलॉजी का जो PE Ratio आ रहा है वो 32.53 के पास आता है, इसके बाद KPIT का PE Ratio 80.31 हैं, और Tata Elxsi कंपनी का PE Ratio 61.55 है और LTTS का PE Ratio 37.47 आता है, तो कंपनी के प्रतिस्पर्धीयों मुकाबला कंपनी का वैल्यूएशन थोड़ा काम लग रहा है । लेकिन कंपनी की ग्रोथ बहुत तेजी से हो रही है ।

अनलिस्टेड मार्केट में कंपनी की एक स्टॉक का रेट 950 चल रहा था, आईपीओ की तारीख और उसकी कीमत आने से पहले । लोगों को लगता था कि स्टॉक प्राइस कम से कम 950 तक रहेगी लेकिन वह आई 500 के करीब ।

मेरे हिसाब से यह कंपनी फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग कंपनी है और वैल्यूएशन भी अच्छा है । आईपीओ के द्वारा जितना भी पैसा आएगा वह सिर्फ कंपनी के पहले से मौजूद इन्वेस्टर है वह अपना स्टेकबेच रहे हैं तो जितना भी पैसा आएगा तब उनके पास चला जाएगा ।

Tata Technologies IPO Details :

टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ 3024.51 करोड़ रूपों का बुक लिस्ट इश्यू है । यह इश्यू पूरी तरह से 6.09 करोड़ शेयर्स की बिक्री पेशकश है ।

Tata Technologies IPO Timeline :

Tata Technologies IPO Complete Analysis

टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ 22 नवंबर 2023 को शुरू होगा और 24 नवंबर 2023 को बंद होगा ।
आईपीओ खुलने की तारीख – 22 नवंबर 2023
आईपीओ बंद होने की तारीख – 24 नवंबर 2023
Basic Of Allotment – 30 नवंबर 2023
डिमैट खाते में शेयर्स क्रेडिट – 4 दिसंबर 2023
कंपनी लिस्टिंग – 5 दिसंबर 2023
UPI मैंडेट पुष्टीकरण के लिए कट -ऑफ समय – 24 नवंबर 2023 को शाम 5 बजे

Tata Technologies IPO Complete Analysis

शेयर का Face Value ₹2 प्रति शेयर होगा और शेयर की कीमत 475 से 500 रु. प्रति शेयर के बीच रहेगी ।
और आपको 30 शेअर्स का 1 लॉट रहेगा और आप 13 लॉट्स के लिए अप्लाई कर सकते है ।
1 लॉट = 30 शेयर्स – 30 x 500 = 15000 रु.
13 लॉट्स = 390 शेयर्स – 390 x 500 = 195000 रु.

यह था Tata Technologies IPO Complete Analysis

Tata Technologies IPO Complete Analysis | Tata IPO Latest News | Apply or Not ?


महत्त्वपूर्ण : म्युच्युअल फंड और शेयर बाजार निवेश जोखिमों पर आधारीत है । शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें । किसी भी वित्तीय हानी के लिए Stockstak.com उत्तरदायी नहीं होगा ।

 

Hi, my name is Vaijinath Akhade and I live in pune. I'm a blogger, youtuber and long term investor. I have four years of experience in stock marketing, along with that I have some experience in finance also.

Leave a comment

error: Content is protected !!
Moto G85 5G : Review After 7 Days Used सबसे सही रिवियू Top 6 High dividend yield stocks in India Top 10 Best Cruise Lines in the Carribbean for this Winter The Best Caves Around the Globe: Top 10 Picks Vibrant Monsoon Festivals in India: Celebrating Culture and Tradition
Moto G85 5G : Review After 7 Days Used सबसे सही रिवियू Top 6 High dividend yield stocks in India Top 10 Best Cruise Lines in the Carribbean for this Winter The Best Caves Around the Globe: Top 10 Picks Vibrant Monsoon Festivals in India: Celebrating Culture and Tradition