Top 10 Most Expensive Stocks in India भारत के सबसे महंगे 10 स्टॉक्स | Stockstak.com

Top 10 Most Expensive Stocks in India यह है भारत के सबसे महंगे 10 स्टॉक्स

Top 10 Most Expensive Stocks in India :  नमस्कार दोस्तों, आप सबको पता ही होगा की भारत के सबसे बड़े दो स्टॉक एक्स्चेंज (Stock Exchange) है ।
1) BSE (Bombay Stock Exchange) बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज
2) NSE (National Stock Exchange) नॅशनल स्टॉक एक्स्चेंज

BSE (Bombay Stock Exchange) : देखा जाए तो भारत का सबसे बड़ा Stock Exchange है BSE । तो अब तक BSE पर 5000 से भी अधिक कंपनीज़ स्थित है । और इन कंपनियों के बदौलत BSE दुनिया के सबसे बड़े स्टॉक एक्स्चेंज में आता है ।

NSE (National Stock Exchange) : NSE दूसरे नंबर पर भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है । NSE की बात कर तो 31 दिसंबर 2022 NSE पर 2100 से भी ज्यादा कंपनी सूचीबद्ध थी । और NSE का पूरा मार्केट पंजीकरण लगभग 2,75,67,268 करोड़ का है । तो दोस्तो BSE और NSE इन दो स्टॉक एक्सचेंज को मिलाकर लगभग 7500 से भी अधिक कंपनी भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध है ।

Top 10 Most Expensive Stocks in India

तो कभी आपके मन में यह सवाल आया है क्या ? भारत के सबसे महंगे 10 स्टॉक्स कौन से होंगे ?

तो चलिए दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम बात करेंगे, Top 10 Most Expensive Stocks in India के बारे में । यानी की भारत के सबसे महंगे 10 स्टॉक्स के बारे में ।

Top 10 Most Expensive Stocks in India :

MRF : (उच्चतम कीमत – ₹ 1,50,254 )
Honeywell Automation India Ltd : (उच्चतम कीमत – ₹ 44,150 )
Page Industries Ltd : (उच्चतम कीमत – ₹ 43,599 )
3M India Ltd : (उच्चतम कीमत – ₹ 39,876 )
Shree Cements Ltd : (उच्चतम कीमत – ₹ 29,250 )
Abbott India Ltd : (उच्चतम कीमत – ₹ 26,382 )
Bosche Ltd : (उच्चतम कीमत – ₹ 23,568 )
P & G : (उच्चतम कीमत – ₹ 19,250 )
Lakshmi Machine Works Ltd : (उच्चतम कीमत – ₹ 15,499 )
Bajaj Finance Ltd : (उच्चतम कीमत – ₹ 8,912 )

तो दोस्तों एक-एक करके सभी भारत के सबसे महंगे 10 स्टॉक्स के बारे में हम थोड़ी-थोड़ी इनफार्मेशन लेते हैं ।

 

1) MRF (Madras Rubber Factory) :

MRF

MRF यह कंपनी 27 अप्रैल 1993 को भारतीय शेयर बाजार में यह सूचीबद्ध हुई थी तभ एमआरएफ आपका शेयर प्राइस 1993 में सिर्फ ₹11 था । और आज के दिन 2024 में MRF ने अपना 52W उच्चतम ₹1,50,254 का बनाया है ।


2) Honeywell Automation India Ltd :

Honeywell Automation India Ltd

Honeywell Automation यह कंपनी 1984 के साल में स्थापित की गई थी । और आज 2024 में कंपनी ने ₹44,150 का 52W का उच्चतम बना के दिया है ।


3) Page Industries Ltd :

Page Industries Ltd

Page Industries Ltd यह कंपनी 1995 में निगमित हुई थी और यह कंपनी भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और संयुक्त अरब अमीराती में JOCKEY ब्रांड के निर्माण, वितरण और विपणन के लिए परवाना धारक है । जब पेज इंडस्ट्रीज 2007 में भारतीय स्टॉक मार्केट में आई तब Page Industries share price ₹360 से ₹390 का था , और आज 2024 में 52W उच्चतम ₹43,599 का दिया है ।


4) 3M India Ltd :

3M India Ltd

3M India Ltd यह कंपनी अमेरिकन 3M कंपनी की सहायक (Sub -Company) है । अभी कंपनी का मार्केट कैप ₹37,863 करोड़ का है ।
जब 3M India Ltd यह कंपनी 1993 में भारत शेअर मार्केट में सूचीबद्ध हुई थी तब ₹155 शेअर की कीमत थी । और आज 2024 में एक शेअर की कीमत ₹39,876 का सबसे उच्चतम प्राइस दिया है ।


5) Shree Cements Ltd :

Shree Cements Ltd

यह कंपनी सीमेंट और सीमेंट से संबंधित उत्पादक निर्माण करती है और देश की तीसरे नंबर की सीमेंट उत्पादक कंपनी है। श्री सीमेंट लिमिटेड यह कंपनी 1990 में भारतीय शेअर बाजार में आयी थी तब Shree Cements Ltd Share Price in 1990 में सिर्फ ₹34 थी , और अभी कंपनी ने 52W ka उच्चतम
₹29,250 का दिया है ।


6) Abbott India Ltd :

Abbott India Ltd

एबॉट इंडिया लिमिटेड यह कंपनी बहुराष्ट्रीय फार्मा कंपनियों में से एक है । एबॉट इंडिया लिमिटेड की स्थापना साल 1944 में हुई थी ।
एबॉट इंडिया लिमिटेड इस कंपनी के 1990 में एक शेअर की कीमत ₹48 थी, और आज Abbott India Ltd 6th नंबर पर आती है, जिसका Share Price उच्चतम है । और आज के वक्त ₹26,382 का उच्चतम दिया है ।


7) Bosch Ltd :

Bosch Ltd

यह कंपनी का मुख्य व्यवसाय है कि औद्योगिक उपकरण, विद्युत ऊर्जा उपकरण, सुरक्षा प्रणाली और औद्योगिक और उपभोक्ता ऊर्जा उत्पादन और सर्विसेज जैसे उत्पादों का निर्माण और व्यापार करता है ।
Bosch Ltd कंपनी शेयर की कीमत ₹23,569 पे उच्चतम गई थी ।


8) P & G :

P & G

यह कंपनी हेल्थ के संबंधित उत्पादों की निर्माण करती है । और जब कंपनी 1990 को लिस्टेड हुई थी तब शेअर की कीमत ₹89.14 चल रहा था । और 2024 में इसका Stock Price ₹19,250 का उच्चतम हो गया था ।


9) Lakshmi Machine Works Ltd :

Lakshmi Machine Works Ltd

लक्ष्मी मशीन वर्क्स लिमिटेड भारत में एक अग्रणी कपड़ा मशीनरी निर्माता है । जो कपड़ा कटाई मशीनरी, सीएनसी मशीन टूल, भारी कास्टिंग और विभिन्न क्षेत्रों के लिए भागों और घटकों के निर्माण और बिक्री में लगी हुई है ।
Lakshmi Machine Works Ltd कंपनी का Share Price Value 1990 में ₹147.50 था और अब 2024 में कंपनीने ₹15,499 का उच्चतम कीमत बना कर दी है ।


10) Bajaj Finance Ltd :

Bajaj Finance Ltd

बजाज फाइनेंस मुख्य रूप से ऋण (Loan) देने के व्यवसाय में लगी हुई है । देखा जाए तो बजाज फाइनेंस लिमिटेड यह कंपनी जब शेयर बाजार में आई थी तब एक शेअर की कीमत ₹660 थी । और आज जनवरी 2024 चल रहा है तो आज के समय कंपनी का एक शेअर की कीमत ₹8,912 के उच्चतम स्थान पर थी ।

तो दोस्तो यह थे Top 10 Most Expensive Stocks in India याने की भारत के सबसे महंगे 10 स्टॉक्स

Conclusion :

इस आर्टिकल में हमने भारत के सबसे महंगे 10 स्टॉक्स के बारे में महत्वपूर्ण इनफार्मेशन दे दी है ।
Top 10 Most Expensive Stocks में अलग-अलग सेक्टर के टॉक्स और कंपनी शामिल है । हमने आपको स्टॉक और उसे कंपनी के बारे में भी बताया है ।


महत्त्वपूर्ण : म्युच्युअल फंड और शेयर बाजार निवेश जोखिमों पर आधारीत है । शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें । किसी भी वित्तीय हानी के लिए Stockstak.com उत्तरदायी नहीं होगा ।

 

Query : 

2024 में कौन सा शेयर खरीदना चाहिए ?
तो दोस्तो शेयर बाजार में कभी भी शेयर की कीमत बढ़ या घट सकती है । तो मेरे हिसाब से आपको खुद से थोडासा रिसर्च करना चाहिए । लेकिन मेरे हिसाब से अभी 2024 में पावर सेक्टर्स, रेलवे सेक्टर्स, AI सेक्टर्स, जैसे की स्टॉक्स की बात करे तो । लार्ज कैप शेयरों में निवेश करना चाहिए

सबसे महंगा स्टॉक कौन सा है ?
देखा जाये तो दोस्तो अभी तक भारतीय शेयर बाजार में बहुत सारे महंगे स्टॉक्स देखने को मिले है , लेकिन आज तक का सबसे महंगा स्टॉक MRF (Madras Rubber Factory) याने की एमआरएफ़ का है । जिसका पिछले 52W का उच्चतम कीमत ₹ 1,50,254 देखने को मिली है । इसीलिए MRF यह स्टॉक भारतीय शेयर बाजार में सबसे महँगा स्टॉक है ।

भारत के सबसे महंगे 10 स्टॉक्स कौन से है ?
MRF
Honeywell Automation India Ltd
Page Industries Ltd
3M India Ltd
Shree Cements Ltd
Abbott India Ltd
Bosche Ltd
P & G
Lakshmi Machine Works Ltd
Bajaj Finance Ltd

 

Hi, my name is Vaijinath Akhade and I live in pune. I'm a blogger, youtuber and long term investor. I have four years of experience in stock marketing, along with that I have some experience in finance also.

4 thoughts on “Top 10 Most Expensive Stocks in India भारत के सबसे महंगे 10 स्टॉक्स | Stockstak.com”

  1. Among Indian stocks, MRF is the most expensive. In addition to MRF’s strong brand value, consistent financial performance, and market leadership, the high share price can be linked to the company’s comparatively limited number of outstanding shares, which may generate strong investor demand.

    Reply

Leave a comment

error: Content is protected !!
Moto G85 5G : Review After 7 Days Used सबसे सही रिवियू Top 6 High dividend yield stocks in India Top 10 Best Cruise Lines in the Carribbean for this Winter The Best Caves Around the Globe: Top 10 Picks Vibrant Monsoon Festivals in India: Celebrating Culture and Tradition
Moto G85 5G : Review After 7 Days Used सबसे सही रिवियू Top 6 High dividend yield stocks in India Top 10 Best Cruise Lines in the Carribbean for this Winter The Best Caves Around the Globe: Top 10 Picks Vibrant Monsoon Festivals in India: Celebrating Culture and Tradition