Virat Kohli Networth | विराट कोहली की ₹ 1,050 करोड़ की नेटवर्थ | Indian Criket Goat

Virat Kohli Networth | विराट कोहली की नेटवर्थ | Indian Criket Goat

नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट यह खेल इंग्लैंड का राष्ट्रीय खेल है, लेकिन इंग्लैंड से ज्यादा भारतीय लोग क्रिकेट को पसंद करते हैं । पसंद ही नहीं बल्कि भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल क्रिकेट ही है और सबसे ज्यादा खेली जाने वाला खेल भी क्रिकेट ही है ।

जब भी आप क्रिकेट की बात करते है, तब आपको कुछ चुनिंदा प्लेयर्स ही याद आते है, जैसे की कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, गौतम गंभीर और भी कई बड़े-बड़े प्लेयर्स याद आते हैं ।

Virat Kohli Networth
Virat Kohli Networth

और हम सबको पता है क्रिकेट के दीवाने बहुत सारे हैं । और आजकल एक ऐसा नाम क्रिकेट के दुनिया में तहलका मचा रहा है जिसका नाम है विराट कोहली । विराट को Indian Cricket Goat भी कहा जाता है ।

तो आज हम इस पोस्ट में विराट कोहली की पूरी संपत्ति यानी की Virat Kohli Networth के बारें में देखने वाले है ।

विराट कोहली की जानकारी :

विराट कोहली यह खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट का एक चमकता सितारा है । इनका पूरा नाम विराट प्रेम कोहली है । जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था ।

विराट कोहली का डेब्यू मैच (Cricket Debue)

  • विराट कोहली ने अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ODI) मैच 18 अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था ।
  • टेस्ट क्रिकेट में 20 जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था ।
  • T20 अंतरराष्ट्रीय पहला मैच 12 जून 2010 को झिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था ।
  • IPL करियर – जबसे IPL ( Indian Premier League) 2800 से शुरू हुई है तब से विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तरफ से ही खेल रहे हैं ।

तो चलिए अब Indian Cricket Goat कहे जाने वाले विराट कोहली की Investment और Financial Investment के बारे में देखते है ।

कहते हैं ना , जब आपका नाम बड़ा हो जाए तो आपके पास पैसा आना शुरू होता है, लेकिन उसे पैसे को सही तरह से इन्वेस्ट करना उतना ही जरूरी होता है ।

विराट कोहली की नेटवर्थ (Virat Kohli Networth) :

विराट कोहली की नेटवर्थ लगभग ₹ 1,050 करोड़ की है, विराट के पास किस किस जगह से कमाई आती है, यह देखने वाले है ।

क्रिकेट से कमाई (Income from Cricket)

  • विराट कोहली Grade A+ के खिलाड़ी है, इस वजह से उनको 1 साल में ₹ 7 करोड़ मिलते है ।
  • टेस्ट मैच – ₹ 15 लाख (प्रति मैच)
  • वन डे मैच (ODI) – ₹ 6 लाख (प्रति मैच)
  • T20 (ट्वेंटी मैच ) – ₹ 3 लाख (प्रति मैच)
  • और सबसे बड़ी कमाई आईपीएल और उसी तरह को T20 लीग खेलने के सालाना ₹ 15 करोड़ रुपए मिलते है ।

न्यू स्टार्ट अप में निवेश (Start Up Funded) :

तो जितने बिजनेसमैन होते हैं, वह कहीं ना कहीं अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए नए-नए स्टार्टअप में अपना पैसा निवेश करते हैं । उसमें विराट कोहली भी आते हैं, अभी तक 8 से 10 ने स्टार्टअप में निवेश किया है ।
उसमें – RAGE Coffee, MPL (Mobile Premier League), Chisel, Hyperice, Universal Sportsbiz और Blue Tribe ऐसे कंपनी में विराट ने निवेश किया है ।

और भी पढे :  Best Semi Conductor Stocks In India 
                    Stock Market vs Real Estate in Hindi

ब्रांड विज्ञापन (Brand Endoresement)

विराट कोहली यह कितना बड़ा चेहरा बन चुके हैं, इसलिए उनके पास भारत के बड़े-बड़े कंपनी विज्ञापन के लिए आ जाती है । उसमें जे Vivo मोबाइल, Myntra, BlueStar, Uber, Noise, Fireboltt, Wrogn, Star Sports, Volini साथ ही में MRF के ब्रांड एंबेसडर है । और उसी से लगभग विराट कोहली एक दिन का ₹ 7.5 करोड़ से ₹ 10 करोड़ कमाते है ।

विराट कोहली इनका सोशल मीडिया (Social Media) नेटवर्क भी बहुत बड़ा है और भारत के समय दुनिया भर के लोग उन्हें फॉलो करते हैं । Instagram पर विराट कोहली के लगभग 270M फॉलोवर्स है । और विराट कोहली इंस्टाग्राम से प्रति पोस्ट के लिए ₹ 8.9 करोड रुपए चार्ज करते हैं ।

साथ ही में Twitter (X) पर विराट कोहली के 64M फॉलोअर्स मौजूद है । और विराट कोहली X के एक पोस्ट के लिए लगभग ₹ 2.5 करोड़ रूपए चार्ज करते है ।

विराट की कंपनीज (Brand Owned)

  • विराट कोहली सिर्फ नए नए स्टार्ट अप में निवेश ही नहीं बल्कि उनकी खुद 5 कंपनीज मौजूद है, जो विराट कोहली की मालकी में आती है ।
    उसमें,
    Stepathlon – यह कंपनी बच्चों के लाइफ स्टाइल से संबंधित है, यह कंपनी 2016 में शुरू हुई थी ।
  • Wrogn – यह कंपनी को Co- Owned करते है, यह कंपनी Luxury Clothing का एक बड़ा ब्रांड है ।
  • Nueva – यह कम्पनी 2017 में शुरू की थी, Dining Bar and Restaurant के बारे में है ।

विराट कोहली प्रॉपर्टीज (Properties)

कुल मिलाकर विराट कोहली की ₹110 करोड़ को प्रॉपर्टी मौजूद है, उसमें उनके पास 2 बड़े बड़े बंगले है, उस में से एक मुंबई में स्थित है, जिसकी कीमत ₹ 34 करोड़ है और दूसरा बंगला गुरुग्राम में मौजूद है उसकी कीमत ₹ 80 करोड़ रूपये है ।

विराट कोहली को कार्स (Cars)

विराट कोहली के पास लगभग 10 से 12 कार्स मौजूद है, लेकिन उसमे ज्यादातर Audi की कार्स उन्हें ज्यादा पसंद आती है, उनके पास नए पुराने मिलाके Audi के 7 कार्स है । साथ ही में Fortuner, Range Rover और Bentaly भी मौजूद है । विराट कोहली का कार्स कलेक्शन लगभग ₹ 31 करोड़ के आस पास है ।

तो यह है विराट कोहली का बड़ा कलेक्शन और इसीलिए उनको Indian Cricket Goat भी कहा जाता है ।


महत्त्वपूर्ण : म्युच्युअल फंड और शेयर बाजार निवेश जोखिमों पर आधारीत है । शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें । किसी भी वित्तीय हानी के लिए Stockstak.com उत्तरदायी नहीं होगा ।

 

FAQ : 

 

Hi, my name is Vaijinath Akhade and I live in pune. I'm a blogger, youtuber and long term investor. I have four years of experience in stock marketing, along with that I have some experience in finance also.

1 thought on “Virat Kohli Networth | विराट कोहली की ₹ 1,050 करोड़ की नेटवर्थ | Indian Criket Goat”

  1. As of January 2023, Kohli is widely regarded as the most marketable cricketer, with annual earnings estimated at ₹165 crore (equivalent to ₹175 crore or US$21 million in 2023).

    Reply

Leave a comment

error: Content is protected !!
Moto G85 5G : Review After 7 Days Used सबसे सही रिवियू Top 6 High dividend yield stocks in India Top 10 Best Cruise Lines in the Carribbean for this Winter The Best Caves Around the Globe: Top 10 Picks Vibrant Monsoon Festivals in India: Celebrating Culture and Tradition
Moto G85 5G : Review After 7 Days Used सबसे सही रिवियू Top 6 High dividend yield stocks in India Top 10 Best Cruise Lines in the Carribbean for this Winter The Best Caves Around the Globe: Top 10 Picks Vibrant Monsoon Festivals in India: Celebrating Culture and Tradition