What is the Best Semiconductor Stock to Invest in India ? | सेमी कंडक्टर सेक्टर्स मे निवेश करने के लिए बेस्ट 5 स्टॉक्स | Stockstak.com

What is the best semiconductor stock to invest in India ? | इन 5 सेमीकंडक्टर  के स्टॉक्स में निवेश कर सकते है । 

नमस्कार दोस्तों, क्या आपको याद है 2022 में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज और इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्रीज संकट में आ गई थी । लेकिन सबसे बड़ी बात यह थी कि 2022-23 में सेमीकंडक्टर इंडस्ट्रीज में ग्रोथ देखने को मिली थी ।

तो सबसे पहले हम बात करेंगे सेमीकंडक्टर क्या होता है ?
सेमी कंडक्टर – सेमीकंडक्टर एक अलग तरह का एक पदार्थ होता है, इसमें विद्युत के सुचालक और कुचालक के गुण होते हैं ।

What is the best semiconductor stock to invest in India

सेमीकंडक्टर का इस्तेमाल आज के जमाने में लगभग सभी सेक्टर की इंडस्ट्रीज में किया जाता है । और आने वाला भविष्य भी सेमीकंडक्टर का जमाना बनने वाला है ।

तो दोस्तों इसलिए आज हम इस आर्टिकल में सेमीकंडक्टर सेक्टर के कुछ अच्छे स्टॉक्स देखने वाले हैं । जिससे आपको पता चलेगा कौन-कौन सी कंपनी इस सेक्टर में काम करती है ।

तो आज किस आर्टिकल में हम सेमीकंडक्टर के 5 सबसे अच्छे स्टॉक्स देखने वाले है ।

 

1) ASM Technologies Ltd : 

ASM Technologies Ltd. यह कंपनी इंजीनियरिंग सेवाओं और उत्पाद अनुसंधान एवं विकास के क्षेत्र में परामर्श और उत्पाद विकास सेवाएं प्रदान करने के व्यवसाय में लगी हुई है ।

मार्केट कैप  (Market Cap)

₹ 530 करोड़

स्टॉक P/E (Stock P/E)

61.34

High / Low

615 / 355

ROCE

21.88 %

ROE

19.88 %

लाभांश (Dividend)

1.46 %


2) Vedanta Ltd :

वेदांता लिमिटेड एक विधिक प्राकृतिक संसाधन समूह है जो खनिजों और तेल एवं खनिजों की खोज निष्कर्ष और प्रसंस्करण में लगा हुआ है ।

मार्केट कैप (Market Cap)

₹ 1,01,553 करोड़

स्टॉक P/E (Stock P/E)

4.42

High / Low

340 / 208

ROCE

25.74 %

ROE

37.69 %

लाभांश (Dividend)

36.69 %

वेदांता लिमिटेड अपने शेयर्स होल्डर को सबसे बढ़िया डिविडेंड देकर मालामाल करते आ रही है, लगभग 37.2% का Dividend Yield हैं । Vedanta Ltd ने पिछले यानी की 2023 में अच्छा खासा रिटर्न भी दिया है । कंपनी पिछले 3 वर्षों में 82.35% का प्रॉफिट ग्रोथ भी हुआ है ।


3) Solex Energy Ltd :

Solex Energy Ltd यह कंपनी सौर पैनल लो और अन्य नवकरणीय ऊर्जा उपकरणों के निर्माण और ईपीसी आधार पर सिस्टम की स्थापना में लगी हुई है । Solex Energy Ltd कंपनी के उत्पादों में मल्टी क्रिस्टलिय, सौर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल,सौर लालटेन , सौर स्ट्रीट लाइट, सौर जल पंप और सौर इनवर्टर शामिल है ।

मार्केट कैप  (Market Cap)

₹ 456 करोड़

स्टॉक P/E (Stock P/E)

168.27 

High / Low

760 / 261 

ROCE

11.98 %

ROE

7.46 %

लाभांश (Dividend)

0.03 %

कंपनी ने पिछले 3 वर्षों में -15.24% की खराब लाभ वृद्धि देखने को मिली है । और पिछले 3 वर्षों में कंपनी का ROE 6.05% का खराब रहा है । कंपनी की सबसे बड़ी बात यह है कि, कंपनी की प्रमोटर हिस्सेदारी 70.65% है ।


4) Hitachi Energy India Ltd :

सबसे पहले हम Hitachi Energy India Ltd को ABB Power Product & Systems India Ltd के नाम से पहचानते है । 2019 में Hitachi और ABB के पावर ग्रिड्स के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में बनाया गया है ।

मार्केट कैप  (Market Cap)

₹ 25,079 करोड़

स्टॉक P/E (Stock P/E)

303.85 

High / Low

6205 / 2905 

ROCE

13.46 %

ROE

8 %

लाभांश (Dividend)

0.06 %

कंपनी की सबसे अच्छी बात यह है कि कंपनी के पास 39.23 दिनों का कुशल नकद रूपांतरण चक्र है ।  तथा कंपनी के पास 75% की उच्चतम प्रमोटर हिस्सेदारी है । कंपनी ने पिछले 3 वर्षों में -17.20% की खराब लाभ वृद्धि दिखाई है ।


5) Dixon Technologies Ltd :

Dixon Technologies Ltd यह कंपनी भारत में उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं लाइटिंग और मोबाइल फोन/स्मार्टफोन बाजारों में उत्पादों के निर्माण में लगी हुई भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक कंपनी है ।

मार्केट कैप  (Market Cap)

₹ 37,943 करोड़

स्टॉक P/E (Stock P/E)

173.04 

High / Low

6,765 / 2,533

ROCE

26.86 %

ROE

20.49 %

लाभांश (Dividend)

0.05 %

Dixon Technologies Ltd ने पिछले 3 सालों में 23.98% की अच्छी राजस्व राशि दिखाई है । साथी में कंपनी अपना कर्ज भी काम किया है । Dixon ने अपने कर्ज में 163.58 करोड़ की उल्लेखनीय कमी की है । साथी कंपनी ने पिछले 3 सालों से 27.91% का अच्छा ROCE बनाए रखा है ।


महत्त्वपूर्ण : म्युच्युअल फंड और शेयर बाजार निवेश जोखिमों पर आधारीत है । शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें । किसी भी वित्तीय हानी के लिए Stockstak.com उत्तरदायी नहीं होगा ।

 

 

What is the best semiconductor stock to invest in India ? 

Vedanta Ltd
Surana Telecom and Power Ltd
HCL Technologies Ltd
Moschip Technologies Ltd
SPEL Semiconductor Ltd
ASM Technologies Ltd
Tata Elxsi Ltd
Dixon Technologies (India) Ltd
Ruttonsha International Rectifier Ltd

 

What are the top 5 semiconductor stocks in India ?

HCL Technologies Ltd
Vedanta Ltd
Tata Elxsi Ltd
Dixon Technologies (India) Ltd
Moschip Technologies Ltd.

Hi, my name is Vaijinath Akhade and I live in pune. I'm a blogger, youtuber and long term investor. I have four years of experience in stock marketing, along with that I have some experience in finance also.

3 thoughts on “What is the Best Semiconductor Stock to Invest in India ? | सेमी कंडक्टर सेक्टर्स मे निवेश करने के लिए बेस्ट 5 स्टॉक्स | Stockstak.com”

Leave a comment

error: Content is protected !!
Moto G85 5G : Review After 7 Days Used सबसे सही रिवियू Top 6 High dividend yield stocks in India Top 10 Best Cruise Lines in the Carribbean for this Winter The Best Caves Around the Globe: Top 10 Picks Vibrant Monsoon Festivals in India: Celebrating Culture and Tradition
Moto G85 5G : Review After 7 Days Used सबसे सही रिवियू Top 6 High dividend yield stocks in India Top 10 Best Cruise Lines in the Carribbean for this Winter The Best Caves Around the Globe: Top 10 Picks Vibrant Monsoon Festivals in India: Celebrating Culture and Tradition